राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि रीट का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। करीब 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है । ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड सरकार के निर्देशों का इंतजार कर रहा है । आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों जनवरी में परीक्षा करवाने की घोषणा की थी । लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फरवरी में परीक्षा करवाने की घोषणा कर दी।
इस घोषणा के बाद से अभी तक परीक्षा की कोई आवेदन तिथि जारी नहीं की गई है, इससे बेरोजगार अभ्यर्थी निराश हो गए हैं, और इसको लेकर उनमें आक्रोश है। सरकार का दावा है कि रीट परीक्षा फरवरी माह में करवाई जाएगी , और उनका ये भी कहना है कि इस माह नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। अगर इस परीक्षा को फरवरी में आयोजित करवाया जाता है , तो अभ्यर्थियों के पास आवेदन की अंतिम तिथि से लगभग एक माह का ही समय बचेगा । जो पिछले सालों की तुलना में बहुत कम है। आपको बता दें कि पिछले 7 सालों में इतना कम समय कभी नहीं मिला है। बीते सात साल में 3 बार रीट परीक्षा का आयोजन हुआ ।
2017 में आवेदन की अंतिम तिथि के बाद करीब 72 दिन का समय दिया गया था
आपको बता दें कि साल 2017 में आवेदन की अंतिम तिथि के बाद करीब 72 दिन का समय दिया गया था ,साल 2021 में 229 दिन का , वहीं साल 2022 में परीक्षा के लिए 70 दिन का समय दिया गया था । अगर देखा जाए तो फरवरी में परीक्षा का आयोजन करवाना सरकार के लिए चुनौती भरा रहेगा , क्योंकि पहले इतना कम समय कभी नहीं मिला है । पिछले तीनों बार परीक्षा के लिए 2 माह से ज्यादा का समय मिला है । बोर्ड ने अभी तक रीट परीक्षा के नोटिफिकेशन से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है । यह माना जा रहा है कि सरकार की पहली वर्षगांठ पर रीट की घोषणा की जा सकती है । आपको बता दें कि 15 दिसंबर को सरकार की पहली वर्षगांठ है, इसके बाद परीक्षा का नोटिफिकेशन कभी भी जारी किया जा सकता है । आवेदन करने के लिए युवाओं को करीब 25 से 30 दिन का समय दिया जाएगा । पिछले सालों में हुई रीट परीक्षा की स्थिति को देखा जाए तो , रीट- 2017 के लिए 6 नवम्बर से 30 नवम्बर 2017 तक आवेदन लिए गए थे, जबकि परीक्षा 11 फरवरी 2018 को आयोजित की गई थी। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि से परीक्षा तक अभ्यर्थियों को 72 दिन का समय मिला था ।
रीट -2021 के लिए 11 जनवरी से 8 फरवरी तक आवेदन लिए गए थे
रीट -2021 के लिए 11 जनवरी से 8 फरवरी तक आवेदन लिए गए थे, जबकि परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 को हुआ था । आपको बता दें कि साल 2021 में पहले तो परीक्षा की तिथि, 25 अप्रैल घोषित की गई थी , लेकिन बाद में इसको स्थगित कर 26 सितंबर कर दिया गया था। इसमें परीक्षार्थियों को लगभग 229 दिन का समय मिला था । फिर रीट -2022 के लिए आवेदन 18 अप्रैल से 13 मई तक लिए गए थे , लेकिन परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को हुआ । आपको बता दें कि साल 2022 में पहली बार परीक्षा का आयोजन 2 दिन तक हुआ था। इसमें परीक्षार्थियों को लगभग 70 दिन का समय मिला था ।
लेकिन इस बार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षार्थियों को करीब 1 माह का ही समय मिलेगा, जो पिछले सालों की तुलना में बहुत कम है ।
कांग्रेस व बीजेपी की दोनो ही सरकारें रीट परीक्षा को समय पर करवाने में असफल रही है
इसमें सबसे खास बात ये है कि प्रदेश की सरकार वो फिर चाहे कांग्रेस की हो या फिर बीजेपी की दोनो ही सरकारें रीट परीक्षा को समय पर करवाने में असफल रही है जिसमें भी कांग्रेस राज में एक बार तो रीट परीक्षा का पेपर भी आउट हा गया था जबकि एनसीटीइ यानी National Council for Teacher Education के सर्कुलर के अनुसार रीट परीक्षा को हर साल आयोजित करवाया जाए और इसकी जवाबदारी राज्य सरकार की है। इतना ही नही रीट परीक्षा से प्रदेश के करीब 20 लाख युवा प्रभावित होते है ऐसे में ये कहा जाना कतई गलत नहीं होगा कि सरकारे बनाने और गिराने में रीट परीक्षा का अहम योगदान रहता है।