वन विभाग के अधिकारियों पर जमकर बरसे किरोड़ी लाल मीणा, कुर्सी लगाकर बैठ गए धरने पर...

रात के अंधेरे में किरोड़ी लाल मीणा को देख दंग रह गया वन विभाग, अधिकारियों पर खूब बरसे मंत्री जी...

kirodilal meena

राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर से एक्शन में नजर आए। किरोड़ी लाल मीणा रणथंभोर के गणेश धाम पहुंचे जहां त्रिनेत्र गणेश मंदिर और नेशनल पार्क के मुख्य द्वार पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। किरोड़ी लाल मीणा रणथंभौर नेशनल पार्क के अधिकारियों पर बरस पड़े और खूब खरी खोटी सुनाई। इतना ही नहीं किरोड़ी लाल मीणा ने वन मंत्री संजय शर्मा को भी फोन लगा दिया। फोन लगाकर अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर डाली। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो वह पीछे नहीं हटेंगे। इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा नेशनल पार्क के मुख्य गेट पर कुर्सी डालकर धरने पर बैठ गए। जैसे ही इसकी जानकारी अधिकारियों को मिले तो वन प्रशासन दंग रह गया। सभी अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर आ गए और मंत्री से कारण जानने का प्रयास किया। रणथंभौर के डीएफओ रामानंद भाकर सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कृषि मंत्री से धरने पर बैठने का कारण जानना चाहा। इसपर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अधिकारियों पर जमकर बरसे और खूब खरी-खोटी सुनाई। मंत्री ने वनाधिकारियों पर रणथंभौर में अनियमितताएं बरतने सहित वन अधिनियम और कानून की आड़ में आमजन को परेशान करने का आरोप लगाते हुए वनाधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।

रणथंभौर में अनियमितताओं पर भड़के किरोड़ी लाल मीणा 
किरोड़ी लाल मीणा ने वन अधिकारियों पर रणथंभोर में अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया‌। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वन अधिनियम एवं कानून की आड़ में आमजन को परेशान किया जा रहा है। नियमों की आड़ में आमजन के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। एक तरफ शाम के 4 बजते ही वनाधिकारी आमजन को रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर और कचिदा माता मंदिर जाने से रोक देते हैं। वहीं VVIP और अपनी जान पहचान वालों को रात में भी जंगल भेज देते हैं। चाहे उन्हें टाइगर ही क्यों न खा जाए। इसी दौरान बामनवास से त्रिनेत्र गणेश मंदिर में शादी का कार्ड देने आए एक व्यक्ति ने मंत्री किरोड़ी मीणा से शिकायत की कि वो शाम चार बजे से यहां बैठा है, पर वन अधिकारियों ने उसे गणेश मंदिर नहीं जाने दिया, जबकि उसके आने के बाद कई गाड़ियों और लोगों को अधिकारियों ने गणेश मंदिर जाने के लिए प्रवेश दे दिया।

किरोड़ी लाल मीणा ने वन विभाग के अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी 
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों पर भड़क गए और डीएफओ रामानंद भाकर को फटकार लगाई। इसके साथी किरोड़ी लाल मीणा ने वन मंत्री से भी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। किरोड़ी लाल मीणा ने फॉरेस्टर योगेश शर्मा से पूछा कि तुम हिंदू हो ना गणेश जी को मानते हो ना तो फिर शादी का न्योता देने जा रहे इस शख्स को क्यों रोका गया। इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों ने भी अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए। किरोड़ी लाल मीणा ने इस दौरान वन अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए।समर्थकों ने कहा कि नियम सबके लिए बराबर है। समर्थकों ने आरोप लगाया कि जब नियम सबके लिए बराबर है तो फिर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में मेहनत के परिजनों में से किसका जन्मदिन सेलिब्रेट किया जा रहा है। इसके बाद में अधिकारियों ने रणथंभोर में व्याप्त अनियमितताओं में जल्द सुधार करने के लिए आश्वासन दिया। इसके बाद में किरोड़ी लाल मीणा ने अपना धरना समाप्त किया।