पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव अब क्रिकेट के मैदान में भी नजर आने लगा है. एक तरफ जहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को सुरक्षा कारणों से बीच में रोका गया, वहीं पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) पर भी तलवार लटकती रही. अब दोनों देशों के रिश्तों की यह खटास एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट पर असर डाल रही है. अभी पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष हैं. वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के एक सूत्र ने बताया है कि भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती, जिसका आयोजन एक पाकिस्तानी मंत्री की अध्यक्षता वाली संस्था कर रही हो. भारत के क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के किसी भी टूर्नामेंट में भाग न लेने का फैसला कर लिया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते पिछले साल का एशिया कप भी प्रभावित हुआ था. जब पाकिस्तान मेजबान था, तब भारत ने वहां खेलने से इनकार कर दिया था और उसके सारे मैच श्रीलंका में कराए गए थे. 2024 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने 'हाइब्रिड मॉडल' अपनाते हुए सभी मैच दुबई में खेले और फाइनल भी वहीं हुआ, पाकिस्तान में नहीं.
सितंबर में भारत में होना है एशिया कप
एशिया कप इस साल सितंबर में भारत की मेजबानी में होना है. लेकिन, अगर भारत हटता है तो मुमकिन है कि पूरा टूर्नामेंट ही रद्द हो जाए. भारत के नहीं खेलने पर ब्रॉडकास्टर पीछे हट सकते हैं.
इमर्जिंग वुमन एशिया कप से हटने की जानकारी दे दी गई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले महीने श्रीलंका में होने वाले इमर्जिंग वुमन एशिया कप से हटने की जानकारी BCCI ने मौखिक रूप से दे दी है.
मेंस एशिया कप 2025 पर पड़ सकता है असर
इस फैसले से सबसे ज्यादा असर मेंस एशिया कप 2025 पर पड़ सकता है. यह टूर्नामेंट भारत में सितंबर में होना था, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं. लेकिन अगर भारत पीछे हटता है, तो ब्रॉडकास्टर्स और स्पॉन्सर्स की दिलचस्पी भी खत्म हो सकती है.