सूरज ने उगली आग तो तपने लगी मरुधरा, गर्मी के सितम से टूटे सारे रिकॉर्ड 

हाय गर्मी... सूरज उगल रहा आग, अंगारों की तरह धधक रहे राजस्थान के कई जिले

garmi

 

सूरज के आग उगलने से मरुधरा की धरती तपने लगी है। राजस्थान में गर्मी के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। राजस्थान के कई शहर भीषण गर्मी की चपेट में है। झुलसाती गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है। प्रदेश में गर्म हवाएं चल रही है। इससे दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आता है। गर्मी ने लोगों की रात की नींद व दिन का सुकून दोनों छीन लिया है। सूरज के तेवर इतने तल्ख हो गए हैं कि लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है गर्मी की तपिश से बचने के लिए चालक भी वाहनों को सड़क किनारे पेड़ों की छांव में खड़ाकर सुस्ताते दिखे। तेज धूप के बीच हर कोई छांव की तलाश करता नजर आया। भीषण गर्मी से अभी निजात मिलती नहीं दिख रही है। भीषण गर्मी में आमजन ही नहीं पशु-पक्षी भी परेशान हैं। वह भी नहर, रजबहा, सरोवर व अन्य जल स्रोतों के सहारे अपना ठिकाना बनाए हुए हैं। राजस्थान का ऐसा कोई शहर या गांव नहीं है जहां दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया है। चूरू, गंगानगर, चित्तौड़गढ़, सीकर और वनस्थली शहर सबसे ज्यादा गर्म रहे। इन पांचों शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच गया।

गर्मी ने दिखाए तेवर... तो झुलस उठे राजस्थान के कई शहर 
राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां भीषण गर्मी पड़ रही है। इस विकराल गर्मी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। लोग घरों से निकलने में हिचक रहे हैं और खासतौर पर मजदूर, रिक्शा चालक और राहगीरों की हालत बेहद दयनीय होती जा रही है। जयपुर और कोटा में तापमान ने 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इन दोनों जिलों में 6 साल में अप्रैल माह का सर्वाधिक तापमान रहा। मौसम विभाग ने 7 जिलों में तेज गर्मी पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। 20 अप्रैल से प्रदेश में तेज गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद जताई है। 20 अप्रैल से हवाओं की दिशा बदलेगी और राजस्थान में पश्चिमी हवाओं की जगह उत्तरी हवा का प्रभाव बढ़ने लगेगा। इससे दिन के तापमान में गिरावट होगी और लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

लू चलने से हाल हुए बेहाल...राहत के नहीं कोई आसार
पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली और जालौर सहित आसपास के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके अनुसार इन जिलों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने इस बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। जस्टिस अनूप कुमार ढांड की एकल पीठ ने कहा कि सरकार इस विकट स्थिति से निपटने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के नागरिकों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने कहा कि राजस्थान जलवायु परिवर्तन परियोजना के तहत जो हीट एक्शन प्लान तैयार किया गया था, उसे आज तक सही तरीके से लागू नहीं किया गया।  स्वास्थ्य विभाग ने अब तक लू और गर्मी से संबंधित कोई गाइड लाइन या चेतावनी जारी नहीं की है, जो कि लोगों के स्वास्थ्य के हित में बेहद आवश्यक है।