कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार पर पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं को बंद करने और भाजपा नेताओं की ओर से महिला सम्मान के मुद्दे पर हमलावर हो रही है। कांग्रेस के नेता लगातार महिला सुरक्षा को मुद्दा बनाते हुए भाजपा पर सवाल उठा रही है। ऐसे में अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं पर पलटवार किया है। मदन राठौड़ ने पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की ओर से डिप्टी सीएम को लेकर दिए गए बयान को ओछा बताया। मदन राठौड़ ने कहा कि जिस पार्टी के नेता महिलाओं के साथ दुराचार करते हैं वह आज हम पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस को भाजपा की कमियां निकालना बंद कर देना चाहिए उन्हें कुछ भी बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। इस दौरान मदन राठौड़ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान का भी समर्थन किया। मदन राठौड़ ने पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की ओर से डिप्टी सीएम को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता ऐसी बयान बाजी बंद करे। उनको अपनी पार्टी तो दिखती नहीं है ? अपना ध्यान पार्टी की तरफ रखना चाहिए। कांग्रेस के नेता क्या कुछ करते हैं यह उन्हें दिखाई नहीं दे रहा ?
राठौड़ बोले- महिलाओं के साथ दुराचार करने वाले हम पर सवाल उठा रहे
मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस के नेता महिलाओं को होटल में मिलने के लिए बुलाते हैं और उनके साथ दुराचार करते हैं। क्या यह उन्हें दिखाई नहीं देता ? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हों या फिर नेता प्रतिपक्ष टीकराम जूली, उन्हें अपने बयान देने से पहले अपनी पार्टी के अंदर देख लेना चाहिए। उनके पार्टी के नेताओं के आचरण को भी उन्हें अच्छे से देखना और समझना चाहिए। जहां तक भारतीय जनता पार्टी की बात है, यह देश की सबसे बड़ी पार्टी है और यहां पर महिलाओं का पूरा सम्मान किया जाता है। कोई शब्द फिसल भी जाए तो उसे इस तरह से मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। मदन राठौड़ ने राष्ट्रपति को कोर्ट द्वारा निर्देश देने के ऊपर कहा कि यह सही है कि हमारे देश में राष्ट्रपति का पद सर्वोच्च होता है। महामहिम को कोई भी निर्देश नहीं दे सकता। फिर चाहे वह कोर्ट हो या फिर कोई अन्य संस्था ही क्यों ना हो। मदन राठौड़ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जो भी कहा वह सही कहा है। इस तरह से राष्ट्रपति को कोई भी निर्देशित नहीं कर सकता है।
मदन राठौड़ ने किया कांग्रेस पर पलटवार
पूर्ववर्ती सरकार के समय की योजनाओं को बंद करने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हमने कोई भी योजना बंद नहीं की है। राठौड़ ने कहा कि हमने योजनाओं को और अधिक प्रबल शुद्धिकरण करके ठीक किया है। इसके साथ ही तुष्टीकरण वाली कोई योजना होगी तो उस पर थोड़ा विचार करके उसको भी सर्वव्यापी बनाने की कोशिश की गई है। मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने कलर के हिसाब से योजनाएं बनाई है लेकिन हम योजनाओं को ठीक कर रहे हैं। किसी भी योजना में कोई भी कमी नहीं रखी जा रही है और ना ही कोई राजनीतिक द्वेष रखा जा रहा है। जनता से जुड़ी हुई किसी भी जनकल्याणकारी योजना को बंद नहीं किया गया है बल्कि उसे और बेहतर तरीके से लागू किया जा रहा है। मदन राठौड़ ने कहा कि चिकित्सा और दवाई से जुड़े मामले में सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना के तहत काम किया जा रहा है। सरकार की हर एक योजना का लाभ हर एक व्यक्ति को मिल रहा है कांग्रेस सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है।