राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के 19 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय छापे मार रही है। बताया जा रहा है कि मामला रियल एस्टेट में निवेश का काम करने वाली पर्ल एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PACL) में हुए 48 हजार करोड़ के घोटाले से जुड़ा है। प्रताप सिंह खाचरियावास ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘बजरी में घोटाला, आईफा में घोटाला, माइनिंग में घोटाला यह करते हैं। इस मामले में सजा कौनसी मिल गई सजा तो कोर्ट देता है। ना मैं डरा हूं और ना ही डरूंगा… ऐसी की तैसी 400 बार।
मुझे टारगेट किया जा रहा- खाचरियावास
छापेमारी के दौरान खाचरियावास ने कहा कि मैं लगातार भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ बोलता हूं, इसलिए मुझे टारगेट किया जा रहा है. लेकिन भाजपा नेताओं को भूलना नहीं चाहिए कि आज उनकी सरकार है. जब राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में कांग्रेस सरकार बनेगी, तो भाजपा नेताओं का क्या होगा ये उन्हें सोचना चाहिए.
चिटफंड घोटाले में मेरी भूमिका नहीं - खाचरियावास
खाचरियावास ने कहा- मेरी इस चिटफंड घोटाले में कोई भूमिका नहीं है. ED की टीम जांच कर रही है, हम पूरा सहयोग कर रहे हैं. लेकिन इस तरह की राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है. यह लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है. पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि उनके छोटे भाई का यह आवास है, जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और ईडी की कार्रवाई से परिवार परेशान है.
प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ED रेड पर सचिन पायलट का बयान
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा, 'पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर की गई ED की कार्रवाई सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाती है. जिस प्रकार से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह साफ संकेत है कि राजनीतिक प्रतिशोध लिया जा रहा है. हमारा लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास है और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. जनता के हक और आवाज़ को बुलंद करने के लिए कांग्रेस मजबूती से खड़ी रहेगी.'