यात्रा डॉ. भीमराव अंबेडकर के पंचतीर्थों में शामिल उनके शिक्षा तीर्थ लंदन से जुड़ी होगी

दलित समुदाय के लोगों को लंदन भेजेगी भजनलाल सरकार

bhajan

राजस्थान में भजनलाल सरकार दलितों को लंदन की यात्रा करवाएगी। यह यात्रा डॉ. भीमराव अंबेडकर के पंचतीर्थों में शामिल उनके शिक्षा तीर्थ लंदन से जुड़ी होगी। दरअसल, केंद्र सरकार ने अंबेडकर की जन्मस्थली महू, दीक्षा भूमि नागपुर, महा-परिनिर्वाण स्थली दिल्ली, चैत्य भूमि मुंबई और शिक्षा भूमि लंदन को पंच तीर्थ घोषित किया था। इसमें से चार जगह महू, नागपुर, दिल्ली और मुंबई में यात्रा शुरू की जा चुकी है। अंबेडकर जयंती के मौके पर सोमवार को आरआईसी से सीएम भजनलाल ने इन चारों तीर्थों के लिए बस को भी रवाना किया। इस मौके पर सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा, लंदन की यात्रा भी प्रस्तावित है। आने वाले समय में हम दलित समुदाय के लोगों को लंदन भेजेंगे। 

वित्त विभाग की मंजूरी का इंतजार

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार हर साल एक हजार दलित व्यक्तियों को तीर्थ यात्रा में आरक्षण दे रही है। इन तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए राज्य सरकार ने एक करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। चार स्थलों पर यात्रा शुरू हो चुकी है और लंदन की यात्रा के लिए फाइल वित्त विभाग को भेजी हुई है। मंत्री गहलोत ने कहा कि वित्त विभाग द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी देते ही लंदन की यात्रा शुरू कर दी जाएगी। दरअसल डॉ. भीमराव अंबेडकर ने लंदन में शिक्षा ग्रहण की थी। पढ़ाई के दौरान वे जिस घर में रहे थे, उसे भारत सरकार ने खरीद लिया है। उसे पंचतीर्थ घोषित किया है।

बाबा साहेब अम्बेडकर संबल योजना लांच

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब ने दुनिया को ज्ञान और समानता का मार्ग दिखाया था। इसलिए उन्हें 'नॉलेज ऑफ किंग' कहा जाता है लेकिन कांग्रेस ने उनको वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वह हकदार थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई योजनाएं भी लांच की। 50 प्रतिशत से ज्यादा दलित आबादी वाले गांवों के लिए 'बाबा साहेब अम्बेडकर संबल योजना' की घोषणा की। इसके तहत 250 करोड़ रुपए के बजट से विकास कार्य होंगे।

पहले चरण में 1 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत

राज्य सरकार ने पहले चरण में 1 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत करते हुए सालभर में 1000 चयनित लोगों को अंबेडकर तीर्थ यात्रा पर भेजने की योजना बनाई है. यह योजना बीजेपी के उस चुनावी वादे का हिस्सा है, जिसमें कहा गया था कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो दलित समाज को डॉ. अंबेडकर के पंचतीर्थों की यात्रा करवाई जाएगी.