अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस 21 से 23 अप्रैल तक भारत दौरे पर रहेंगे I वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और दो बेटों के साथ भारत आ रहे हैं जिसमें वे जयपुर और आगरा का भ्रमण करेंगे। 21 अप्रैल को रात 9:30 बजे अमेरिकी एयरफोर्स के विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और होटल रामबाग पैलेस में रात्रि विश्राम करेंगे। 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे वे आमेर महल का भ्रमण करेंगे I
बिल क्लिंटन जैसा होगा स्वागत
23 मार्च 2000 को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी भारत दौरे के दौरान जयपुर आए थे I आमेर महल में बिल क्लिंटन का हाथियों द्वारा स्वागत किया गया था I
जेडी वेंस के दौरे के मद्देनजर सभी सुरक्षा एजेंसिया सतर्क
जेडी वेंस के दौरे के मद्देनजर सभी सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं। आमेर फोर्ट में एजेंसियों ने सुरक्षा की तैयारियां देखी। व्हाइट हाउस ने वेंस के जयपुर दौरे की दो दिन पहले पुष्टि की थी। वेंस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर आ सकते हैं। जेडी वेंस की विजिट को लेकर अमेरिकी सेना के भी बड़े विमान यहां पहुंचे थे। जयपुर में उपराष्ट्रपति वेंस आमेर महल को घूमने में सबसे ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे। वे इस फोर्ट में करीब ढाई घंटे तक रुकेंगे। करीब 433 साल पुराना यह किला राजपूताना इतिहास के कई पन्नों को समेटे हुए है।
एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी बढ़ाई
अमेरिका के उपराष्ट्रपति के जयपुर दौरे से पहले एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार अमेरिकी प्लेन में कुछ सुरक्षा उपकरण भी जयपुर लाए गए हैं।इन्हें अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे की सुरक्षा में इस्तेमाल किया जाएगा। वेंस के दौरे से पहले गुरुवार को यूएस एम्बेसी की टीम ने आमेर महल के सभी हिस्सों की सुरक्षा जांच की।इस दौरान सभी गेट्स खुलवाए गए और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। महल में इंटरनेट स्पीड भी चेक की गई, ताकि वेंस की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी असुविधा न हो।