तिहाड़ की हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा

भारत लाया गया 26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा

Mumbai-terror

26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा दिल्ली पहुंच चुका है। तहव्वुर राणा को अमेरिका से एनआईए की 7 सदस्यीय टीम दिल्ली लेकर पहुंची है। दिल्ली एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वह यहां पहुंचा। तहव्वुर राणा का मेडिकल कराया जाएगा और फिर एनआईए उसे कोर्ट में पेश करेगी। राणा को अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जा सकता है।

एनआईए मुख्यालय में होगी राणा से पूछताछ

आतंकी तहव्वुर राणा जैसे ही दिल्ली पहुंचेगा उसे एनआईए मुख्यालय ले जाया जाएगा। एनआईए मुख्यालय में एक पूछताछ सेल तैयार की गई है। जांच से जुड़े 12 सदस्यों को ही इस सेल में जाने की अनुमति है। इसमें डीजी एनआईए सदानंद दाते, आईजी आशीष बत्रा, डीआईजी जया रॉय शामिल हैं। अगर कोई भी व्यक्ति मिलने आएगा तो उसे पहले अनुमति लेनी होगी।

तिहाड़ जेल में रहेगा तहव्वुर

तहव्वुर को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। हालांकि इससे NIA उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर सकती है, जिसके बाद उसका मेडिकल टेस्ट होगा और फिर उसे तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट किया जाएगा। जहां उसके रहने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राणा के प्रत्यर्पण के मद्देनजर सेंट्रल जेल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

पाकिस्तान की आई प्रतिक्रिया

आतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर पाकिस्तान ने भी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने राणा से खुद को अलग कर लिया है। पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि पिछले दो दशकों में तहव्वुर राणा ने अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है। तहव्वुर राणा की कनाडाई नागरिकता बहुत साफ है।