शिकायत करें 1915 पर: कंज्यूमर हेल्पलाइन का आग्रह, जल्द उठाएँ कदम

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर बिक रहे एक्सपायरी के करीब प्रोडक्ट्स, ग्राहक सावधान रहें!

सतर्क हो जाइये

जयपुर:  अगर आप भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से शॉपिंग करते है तो सतर्क हो जाइए, क्योंकि आप भी हो सकते है इनकी साजिशों का शिकार। देश में बढ़ते ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के उपयोग पर अब एक नया सवाल खड़ा हो गया है। आप को बता दें कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ने कई ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर नजदीकी एक्सपायरी डेट वाले प्रोडक्ट बेचने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि खाने-पीने के सामान से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों वाले कई प्रोडक्ट्स, जिनकी एक्सपायरी डेट बेहद नजदीक होती है, उन्हें बिना कोई पूर्व सूचना के बेचा जा रहा है। ऐसे में ग्राहक तक पहुंचते-पहुंचते इन प्रोडक्ट्स की शेल्फ लाइफ खत्म होने के करीब होती है, जिससे सेहत के लिए खतरा बढ़ सकता है।

उपभोक्ता संगठन का कहना है कि डिलीवरी के समय प्रोडक्ट्स की शेल्फ लाइफ का 30% हिस्सा शेष रहना चाहिए, या फिर एक्सपायरी में कम से कम 45 दिन का अंतर होना चाहिए। 
अगर आपको प्रोडक्ट से  रिलेटेड किसी भी तरह की शिकायत होती है, तो कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर 1915 पर तुरंत संपर्क करें।

ऐसी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए बने रहिये गोल्डन हिन्द न्यूज़ के साथ।

(रिपोर्ट : पवन गौड़)