सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक ने कानून की कॉपी फाड़ दी

वक्फ कानून को लेकर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा

WAQF Bill

जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक ने कानून की कॉपी फाड़ दी। विधायकों ने वक्फ कानून वापस लेने की मांग की। वहीं NC, कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों ने काली पट्टी बांधकर और नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। 

NC विधायक ने स्थगन प्रस्ताव किया पेश

सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक तनवीर सादिक ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया। इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेस के विधायक वेल के पास जाने लगे, लेकिन मार्शलों ने उन्हें रोक लिया। बाद में एनसी विधायकों ने वक्फ कानून के खिलाफ सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक ने वक्फ कानून की कॉपी फाड़ दीं

नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने वक्फ कानून पर चर्चा की मांग की। इसके बाद सदन में हंगामा हुआ। इसके अलावा सदन में विरोध तब और बढ़ गया जब नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक हिलाल लोन और सलमान सागर ने वक्फ कानून की कॉपी फाड़ दीं। 

लोकतंत्र में संख्या मायने नहीं रखती 

कांग्रेस विधायक इरफान हफीज लोन ने वक्फ कानून को लेकर कहा कि यह संविधान का उल्लंघन है। लोकतंत्र में संख्या मायने नहीं रखती। उन्हें हमें अपने भरोसे में लेना चाहिए था और हमारी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए था। आप कानून के शासन, संघवाद और धर्मनिरपेक्षता का बेशर्मी से उल्लंघन कर रहे हैं। यह गंभीर चिंता का विषय है।