महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री ने लिए कुछ अहम निर्णय

राजस्थान के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे : सीएम

WhatsApp Image 2024-12-04 at 2

आंगनबाड़ी केंद्रों पर निगरानी और बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश 
मंगलवार को सीएमओ में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के लिए हुई बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कुछ अहम निर्णय लिए ।  यह बैठक  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में की गई। उन्होंने बैठक में कहा कि प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों पर निगरानी और बच्चों की सुरक्षा के लिए राजस्थान सरकार द्वारा जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुविधाओं का उन्नयन करते हुए पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ केंद्रों का संचालन करने के निर्देश दिए ।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि अधिकारी महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं सशक्तिकरण की योजनाओं का लाभ प्रत्येक महिला, बच्चे और उसके परिवार तक पहुंचना चाहिए। कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए । 

ड्रॉप आउट बालिकाओं और व महिलाओं को जोड़ा जाए शिक्षा की मुख्य धारा से
मुख्यमंत्री ने शिक्षा सेतु योजना के बारे में समीक्षा करते हुए वहां उपस्थित सभी अधिकारियों को ड्रॉप आउट बालिकाओं और महिलाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने वाली संस्थाओं और व्यक्तियों को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए ।  आपको बता दें कि शिक्षा सेतु योजना का उद्देश्य  ड्रॉपआउट और स्कूल छोड़ चुकी बालिकाओं और महिलाओं को घर से ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने का अवसर प्रदान करना है।  

लाडो प्रोत्साहन योजना व प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का किया जिक्र
सीएम ने आगे लाडो प्रोत्साहन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार जल्द ही इसके अंतर्गत एक लाख लाभार्थियों के खाते में एक साथ 2500 रूपए की किस्त हस्तांतरित करेगी। आपको बता दें कि लाडो प्रोत्साहन योजना ,बेटी के जन्म से लेकर 21 साल तक की उम्र तक 7 किस्तों में 1 लाख रूपए देना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देना है। साथ ही उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बालिग होने तक हर खर्च में सरकार सहयोग देना चाहती है। जो लोग अब तक बेटियों के जन्म को बोझ समझते थे। उन लोगों की सोच बदलने के लिए सरकार ने इस योजना को लागू किया है। आपको बता दें कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस द्वारा चलाई गई राजश्री योजना को भी 1 अगस्त से इसी योजना में समाहित कर दिया है। लाडो प्रोत्साहन योजना 1 अगस्त 2024 को लागू की गई। 
सीएम ने आगे कहा कि राज्य सरकार जल्द ही " प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना " के तहत एक साथ लगभग 70 हजार लाभार्थियों को बढ़ी हुई 1500 रुपए की अतिरिक्त राशि भी देने जा रही है । 

स्कूलों के बाद अब आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बच्चों को पिलाया जाएगा दूध
सीएम ने एक बड़ी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि जल्द ही आंगनबाड़ी में "मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना" की शुरुआत होने जा रही है , जिसके तहत आंगनबाड़ी के बच्चों को भी स्कूलों की ही तरह दूध उपलब्ध कराया जाएगा । इसके तहत केंद्रों पर सप्ताह में 3 दिन बच्चों को दूध पिलाया जाएगा। राज्य में करीब 60 हजार आंगनबाड़ी केंद्र हैं, इस योजना पर सरकार लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है । सरकार 15 दिसंबर को अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर इस योजना को लागू कर सकती है। 

दिव्यांग बच्चों को दिया जाएगा सम्मान 
सीएम ने मंगलवार को अपना छठा संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट मे हमारे दिव्यांग बच्चों की कला और उनकी कुशलता को सही सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा पेरिस में आयोजित पैराओलंपिक खेलों में राजस्थान की अवनी लेखरा, मोना अग्रवाल और सुंदर गुर्जर जैसे खिलाड़ियों ने पदक जीतकर राज्य देश का गौरव बढ़ाया था। बैठक में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी , महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री मंजू बाघमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

[रिपोर्ट- कोमल कुमावत]