राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे, जहां उन्होंने पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान वे स्कूली बच्चों से भी मिले और उनका हौसला बढ़ाया. राहुल ने बच्चों से बात की और कहा, "मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। सब जल्दी ठीक हो जाएगा. आप मन लगाकर पढ़ाई करें, खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएं. राहुल गांधी ने प्रभावित परिवारों से मिलकर बातचीत की और बताया की उनसे बात करते वक्त उनकी परेशानियों को समझने की कोसिस की, वे कुछ मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर उठाना चाहते है, में उनके साथ हु और उनके मुद्दों को मै उठाऊंगा.
पहलगाम हमले के बाद राहुल का यह दूसरा दौरा है
पहलगाम हमले के बाद राहुल गाँधी का जम्मू कश्मीर का यह दूसरा दौरा है इस पहले राहुल 25अप्रैल श्रीनगर पीड़ित लोगो से मिलने पहुंचे थे उस दौरे के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला व उपराज्यपाल मनोज सिंह से भेट की थी. राहुल गांधी से पहले कश्मीर में कांग्रेस के 5 संसद तीन दिन रुक के गए थे. वह वे पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित इलाको में गए और घायलों और मृतकों के परिवार से मिल उन्हें अस्वाशन दिय. उन 5 संसद में से एक संसद डेरेक ओ बरॉय ने कहा की हम प्यार का संदेश वापिस लेजा रहे है . पश्चिम बंगाल और जम्मू- कश्मीर के मुख्यमंत्री संपर्क में है और हम साथ मिलकर काम करेंगे.
राहुल गांधी ने किया पुंछ के एक स्कूल का दौरा
राहुल गांधी ने पुंछ के एक स्कूल का दौरा किया और पाकिस्तान की सीमा पार से हो रही गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से बातचीत की. उन्होंने कहा, "आपने ख़तरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें, सब कुछ सामान्य हो जाएगा. इस समस्या से निपटने का आपका तरीका यह होना चाहिए कि आप खूब पढ़ाई करें और खूब खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएं."
Lalita choudhary