मालगाड़ी बेपटरी होने से रेल संचालन प्रभावित, इन गाड़ियों का हुआ रूट चेंज

भिवानी स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी, रेल संचालन हुआ बाधित

गुरुवार देर रात 2:30 बजे के आसपास भिवानी स्टेशन के पास मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इस कारण गुरुवार को कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। 

राजस्थान : राजस्थान के बीकानेर मण्डल के भिवानी स्टेशन पर देर रात दो बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जिसकी वजह से रेल यातायात बाधित हुआ है। इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों का रुट बदल दिया है। वहीं इसके अलावा कुछ ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने सूचना देते हुए बताया कि भिवानी जंक्शन पर एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। मगर हादसे के कारण 11 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। ये गाड़ियां रात के समय अलवर स्टेशन से होकर गुजरती हैं। इस कारण इन ट्रेनों के आंशिक रद्द या रुट में बदलाव होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दोपहर तक रुट को यथावत कर दिया जाएगा। 

ये गाड़ियां रहेंगी आशिक रद्द 


- ढेहर का बालाजी भिवानी एक्सप्रेस (14706)
- तिलक ब्रिज-भिवानी एक्सप्रेस (14738)
- तिलक ब्रिज-सिरसा एक्सप्रेस (14085)
- कालका-भिवानी एक्सप्रेस (14796)
- बठिण्डा-रेवाड़ी पैसेंजर (04781)
- रेवाड़ी-भिवानी पैसेंजर (04788)
- रेवाडी-बीकानेर पैसेंजर स्पेशल (04789)

वहीं मालगाड़ी बेपटरी होने से भिवानी-रेवाड़ी पैसेंजर स्पेशल (04787) को रद्द कर दिया गया है। 

इन गाड़ियों का किया गया रुट चेंज 

ट्रैक दुरस्त होने तक रेलवे ने गुरुवार को इन गाड़ियों के रुट में बदलाव किया गया है - 

- अजमेर गरीब रथ एक्स्प्रेस (12984) रोहतक भिवानी  के बजाय परिवर्तित मार्ग रोहतक रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
- अजमेर-अमृतसार एक्स्प्रेस (19613) चंडीगढ़ से भिवानी हिसार-जाखल के बजाय परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रोहतक-जींद जाखल होकर संचालित होगी।
- जयपुर-बठिण्डा एक्स्प्रेस (14733)हिसार भिवानी रेवाड़ी के बजाय परिवर्तित मार्ग हिसार-सादुलपुर होकर संचालित होगी।
- जयपुर-हिसार एक्स्प्रेस (14716)चंडीगढ़ से भिवानी-हिसार की बजाय परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-सादुलपुर होकर संचालित होगी।


हादसे के कारणों का पता करेगी रेलवे 

मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी उतरने के पीछे की वजह की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि एक बार ट्रैक और रेलवे ट्रैफिक दुरस्त करने के बाद हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा। पिछले कुछ समय से देश के हर हिस्से से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।