RMC ने किए 8 डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन रद्द

विदेश में पढ़ाई के जाली दस्तावेजों से डॉक्टर बने लोगों का पर्दाफाश !!

RMC ने किए 8 डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन रद्द

जयपुर : विदेश में पढ़ाई के फर्जी दस्तावेजों के जरिए डॉक्टर बनने के मामले का बड़ा खुलासा हुआ है। राजस्थान मेडिकल काउंसिल (RMC) ने ऐसे डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है, जिन्होंने विदेश में मेडिकल की पढ़ाई के फर्जी सर्टिफिकेट लगाए थे।

RMC के नए रजिस्ट्रार डॉ. गिरधर गोपाल गोयल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक जांच कमेटी बनाई थी। जिसने ऐसे 8 डॉक्टरों को पकड़ा है जो फर्जीवाड़ा करके रजिस्ट्रेशन हासिल कर भारत में प्रैक्टिस कर रहे थे। इनमें इंद्रराज सिंह गुर्जर, विजय सैनी, देवेंद्र सिंह, शुभम गुर्जर, शेख आरिफ इकबाल, सतेंद्र सिंह गुर्जर, अभिषेक कुमार और नफीस खान शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार इस मामले में जांच के दौरान कई और संदिग्ध मामलों का भी पता चला है। जिनकी अभी पड़ताल जारी है। काउंसिल ने फर्जीवाड़ा करने वाले सभी डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। ऐसी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए बने रहिए गोल्डन हिंद न्यूज के साथ।

(रिपोर्ट : पवन गौड़ )