प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह-सुबह पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां पर उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की और उनकी बहादुरी को सराहा. आदमपुर एयरबेस पर करीब एक घंटे तक रहे. आदमपुर एयरबेस पहुंचकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान के दावे की हवा निकाल दी. पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके अटैक से आदमपुर एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचा. मगर पीएम मोदी जब यहां पहुंचे तो दुनिया को दिख गया कि पाक के दावे कितने खोखले हैं. तस्वीरों से ही पीएम मोदी ने पाकिस्तान को उसकी औकता दिखा दी.
आखिर पीएम मोदी अचानक आदमपुर एयरबेस ही क्यों गए
पीएम मोदी ने आज सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरी. इसके बाद वह आदमपुर एयरबेस पहुंचे. आदमपुर एयरबेस पंजाब के जालंधर में है. यहां पर पीएम मोदी 1 घंटे तक रहे और एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की. मोदी की मौजूदगी में एयरफोर्स स्टेशन पर जवानों का जोश देखते ही बन रहा था. पाकिस्तान को करार जवाब देने के लिए इस आदमपुर एयरबेस का अहम रोल रहा था. यहां से उड़े विमानों ने पाकिस्तान के एयरबेस को मिट्टी में मिला दिया था. यह एयरबेस इसलिए भी अहम है, क्योंकि यहां से पाकिस्तान को साधना बहुत आसान होता है आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं. पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों-कॉलेजों को, गुरुद्वारों को, मंदिरों को, सामान्य नागरिकों के घरों को निशाना बनाया, पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया.
एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम सुरक्षित
पाकिस्तान ने ये भी दावा किया कि उसने आदमपुर में एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया. पीएम मोदी के दौरे से पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हो गया. पीएम मोदी ने कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम सुरक्षित और एक्टिव नजर आ रहा है. वहीं आदपुर एयरबेस का रडार सिस्टम भी बरकरार है और दुश्मन की हर नापाक हरकत पर नजर रख रहा है.
पीएम मोदी की तस्वीरों ने पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया है कि आदमपुर एयरबेस एकदम सेफ और सुरक्षित है और पाकिस्तान का दावा पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद है. इसी बीच पीएम मोदी की जवानों के साथ मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह वायुसेना के अधिकारियों की पीठ थपथपाते हुए नजर आ रहे हैं.
'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए
पीएम मोदी और सशस्त्र बलों के जवानों ने 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। सभी का जोश इस बात की ओर इशारा कर रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर 100 फीसदी सफल रहा और हमारी सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखा दिया है। इस दौरे से एक बात और साफ हो गई कि अगर प्रधानमंत्री मोदी का विमान इस एयरबेस पर उतर सकता है तो इसे खरोंच तक नहीं आई है। इस दौरे ने पाकिस्तान के नापाक चेहरे और झूठ की दुकान को दुनिया के सामने ला दिया है।