सफल एयर स्ट्राइक के लिए उन्होंने जवानों को बधाई दी।

पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जवानों के साथ की मुलाकात

PM meet indian army

 भारत और पाकिस्तान में सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह अचानक पंजाब में जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने एयरफोर्स के अधिकारियों और जवानों के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन को लेकर बातचीत की। सफल एयर स्ट्राइक के लिए उन्होंने जवानों को बधाई भी दी। पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरी। जिसके बाद वह आदमपुर पहुंचे। बता दें कि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उन्होंने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाते हुए नुकसान पहुंचाया। पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस के दौरे की फोटो सामने आई हैं।

राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों सेनाओं के जवानों की तारीफ की थी

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों सेनाओं के जवानों की तारीफ की थी। वहीं, पाकिस्तानी सेना ने अपनी एयर स्ट्राइक में आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाने का दावा किया था। पाकिस्तान ने इससे पहले फर्जी दावा किया था कि उसने भारत के सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुँचाया। उसने आदमपुर एयरबेस पर भी प्रोपेगेंडा किया था। हालाँकि, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस वार्ता में तस्वीर साझा करते हुए कहा था कि पाकिस्तान के यह दावे बिल्कुल गलत हैं। पीएम मोदी के इस दौरे ने पाकिस्तान को और भी बेनकाब कर दिया है।

आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय एयरफोर्स की 47वीं स्क्वॉड्रन तैनात

आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पंजाब में जालंधर से तकरीबन 21 किलोमीटर दूर है। यह उत्तर भारत में बने मिलिट्री एयरबेस में दूसरा सबसे बड़ा एयरफोर्स स्टेशन है। यहां से इंडो-पाक बॉर्डर 100 किलोमीटर दूर है। आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय एयरफोर्स की 47वीं स्क्वॉड्रन तैनात है। इसे एयरफोर्स का मिग-29 का बेस भी माना जाता है। यहां की स्क्वॉड्रन को ब्लैक आर्चर के नाम से जाना जाता है।