भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तान कोर्ट का बड़ा फैसला

इमरान खान को भ्रष्टाचार केस में 14 साल जेल

imran khan news

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भूमि भ्रष्टाचार मामले में 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई, इसके अलावा बुशरा बीबी को 7 साल की सजा सनुाई गई है I

मामला 190 मिलियन पाउंड की धोखाधड़ी से जुड़ा है

यह मामला 190 मिलियन पाउंड की धोखाधड़ी से जुड़ा है। कोर्ट ने पीटीआई संस्थापक इमरान खान को 14 साल की जेल और बुशरा बीबी को 7 साल जेल की सजा सुनाई है। रावलपिंडी की अडियाला जेल में बनी अस्थायी अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच जज नासिर जावेद राणा ने यह फैसला सुनाया।

इमरान खान पिछले 18 महीने से अडियाला जेल में बंद हैं

रावलपिंडी की अडियाला जेल में बनी अस्थायी अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच जज नासिर जावेद राणा ने यह फैसला सुनाया। इमरान खान पिछले 18 महीने से अडियाला जेल में बंद हैं। फैसला सुनाए जाने के बाद बुशरा बीबी को भी अदालत से ही गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने इमरान पर 10 लाख रुपए और बुशरा पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

पाक अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार यह मामला बह्रिया टाउन से जुड़ी जमीन और पैसे के लेन-देन से जुड़ा है, जिसमे इमरान खान पर भ्रष्टाचार का आरोप है।  इमरान खान और बुशरा बीबी पर आरोप लगा था कि उन्होंने बह्रिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपये और सैकड़ों कनाल जमीन हासिल की। अदालत ने इन आरोपों को ठीक पाते हुए इमरान और बुशरा को दोषी ठहराया।