संभल। संभल में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट नजर आ रहा है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां न हो, कोई भी व्यक्ति भ्रामक या फिर भड़काऊ भाषण की पोस्ट ना डाले इसको लेकर धारा 163 लागू की गई है। जिला मजिस्ट्रेट की ओर से इस पूरे मामले को देखते हुए पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ लगभग 70 मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं।
अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
इसमें डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम के अलावा ग्राम विकास विभाग के मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीपीआरओ के साथ-साथ सभी खंड विकास अधिकारियों को भी लगाया गया है। सभी विभाग के सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। यह सभी अधिकारी अलग-अलग पॉइंट पर नमाज के दौरान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही निर्धारित रूट पर पुलिस के साथ मार्च भी करेंगे।
24 नवंबर को हुआ था बवाल
संभल में 24 नवंबर को हुए बवाल के बाद अब धीरे-धीरे आम जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। धर्म गुरुओं की ओर से भी लगातार जनता से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। ताकि लोग फिर से अपनी सामान्य जिंदगी में लौट कर आ सके।
बाजार में लौटने लगी रौनक
नगर के मुहल्ला कोट गर्वी स्थित जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान कुछ उपद्रवियों ने बवाल मचा दिया था। जिसे आम जनजीवन पर काफी प्रभाव भी पड़ा था। बवाल के बाद में स्थानीय बाजार बन रहा था। इसके बाद अधिकारियों ने लोगों से समझाईश की और बाजार को फिर से सुचारू रूप से खोलने की अपील की थी। इसके बाद धीरे-धीरे फिर से बाजार खुलने लगा, और बाजार की रौनक लौटने लगी। आमजन को जागरूक करने के लिए धर्मगुरु भी सामने आए थे। धर्मगुरु होने लगातार आम जन जीवन से अपील की और अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही।