अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में प्रकाशित सहकार कैलेण्डर का विमोचन किया

सहकारिता मंत्री ने किया सिरोही जिला सहकारी संघ के कैलेण्डर का विमोचन

Gautam kumar dakk

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक (Gautam Kumar Dakk) ने शुक्रवार को राजकीय निवास पर सिरोही सहकारी संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में प्रकाशित सहकार कैलेण्डर का विमोचन किया। जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश आर्य ने इस अवसर पर सहकारिता मंत्री को सिरोही जिले में संघ द्वारा की जा रही गतिविधियों से अवगत करवाया। 

सहकारिता मंत्री ने इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष एवं सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की जा रही गतिविधियों को जमीनी स्तर तक मजबूती से क्रियान्वित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सहकारिता में सुशासन एवं पारदर्शिता राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस दौरान अतिरिक्त रजिस्ट्रार एवं राजस्थान राज्य सहकारी संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इन्दर सिंह एवं सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।