पचपदरा विधान सभा क्षेत्र के सात गांवों के महिलाओं और पुरूषों ने विधान सभा भवन और संग्रहालय को देखा

पचपदरा के ग्रामीणों ने देखी विधान सभा, विधान सभा देखने पर विधानसभा अध्यक्ष का जताया आभार

vidhansabha

पचपदरा विधान सभा क्षेत्र के सात गांवों के महिलाओं और पुरूषों ने विधान सभा भवन और संग्रहालय को देखा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ( Rajasthan VidhanSabha President Vasudevnani) का ग्रामीण महिलाओं ने आभार जताते हुए कहा कि उन्‍होंने अपने जीवन में पहली बार राजस्‍थान विधान सभा के ऐतिहासिक भवन को देखा है। ग्रामीण महिलाओं और पुरूषों ने प्रसन्‍नता जाहिर करते हुए स्‍वयं को गौरवान्वित महसूस किया। श्री देवनानी ने ग्रामीण महिलाओं और पुरूषों के साथ छायाचित्र भी कराएं।

दल में शामिल सभी 45 पुरूष और महिलाएं मूल रूप से कृषि और पशुपालन कार्य से जुडे हुए है

पूर्व विधायक अमराराम ( Ex MLA Amraram) के साथ महाकुंभ में स्‍नान करने के बाद अपने गांव लौट रहे इस दल ने राजस्‍थान विधान सभा के राजनैतिक आख्‍यान संग्रहालय को भी देखा। दल में शामिल सभी 45 पुरूष और महिलाएं मूल रूप से कृषि और पशुपालन कार्य से जुडे हुए है।  देवनानी ने दल के सभी सदस्‍यों को कुम्‍भ यात्रा की बधाई भी दी। पचपदरा के विधायक अरूण चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्र के पुरूषों और महिलाओं को विधान सभा दिखाने और उनसे मुलाकात का अवसर प्रदान करने के लिए विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी का आभार व्‍यक्‍त किया।