मदन राठौड़ ने कहा- वक्फ की संपत्ति से खत्म होगा बाहुबलियों का कब्जा, डोटासरा बोले-सरकार की नियत में

वक्फ संशोधन बिल पर बोले मदन राठौड़ बाहुबलियों का कब्जा होगा खत्म, डोटासरा ने कहा-चहेतों को मलिक बनाना चाहती है सरकार 

govind singh

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक बहुमत से पास हो गया है। विधेयक के पक्ष में 288, जबकि विरोध में 232 मत पड़े। सदन ने विपक्ष के सभी संशोधनों को भी ध्वनिमत से खारिज कर दिया। विधेयक पर लोकसभा में 12 घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई। बीजेपी की सहयोगी पार्टियों ने इस विधेयक का खुलकर समर्थन किया। वहीं, विपक्ष ने बिल का विरोध किया। वक्फ संशोधन बिल को लेकर लगातार पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर निशाना साधने में लगी हुई है।वक्फ संशोधन बिल को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा की वक्फ की संपत्तियों पर बाहुबलियों का कब्ज खत्म हो जाएगा। जिससे सभी को लाभ मिलेगा। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। डोटासरा ने कहा कि वक्फ संपत्तियों को लेकर सरकार की नियत में खोट है और सरकार अपने चहेतो को वक्फ संपत्तियों का मालिक बनाना चाहती है। 

वक्फ संशोधन बिल पर मदन राठौड़ ने कहा मुस्लिम समाज को मिलेगा लाभ 
वक्फ संशोधन बिल पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुस्लिम समुदाय का अधिकांश वर्ग इस संशोधन से खुश है। क्योंकि यह बिल गरीब मुसलमानों के हित में बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल का पूरे देश में स्वागत हो रहा है। यह बिल किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता और इसमें मौजूदा वक्फ संपत्तियों को छेड़छाड़ से बचाने का प्रावधान भी शामिल है। राठौड़ ने वक्फ संशोधन बिल को वर्तमान समय की जरूरत बताया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि वक्फ की संपत्ति पर कई लोगों ने कब्जा कर रखा है। वक्फ की संपत्ति अल्लाह को दी गई है तो इसकी संपत्ति पर बाहुबली और मठाधीशों का कब्जा क्यों है। कुछ बाहुबली लोग इस संपत्ति का उपयोग करते हुए लाभ प्राप्त कर रहे हैं, जबकि मुस्लिम समाज को इसका लाभ तक नहीं मिल रहा। वक्फ बिल संशोधन मुसलमानों के हित में है, गरीब मुसलमानों के भलाई के लिए इस धन का उपयोग किया जाएगा। जबकि अब तक बाहुबली ही इसका उपयोग कर रहे थे। मदन राठौड़ ने कहा कि यह कैसा कानून है जो यह कहता है कि किसी भी संपत्ति को कह दो कि यह वक्फ की संपत्ति है और वह उसकी हो जाए यह भी ठीक नहीं है ईश्वर किसी से भी संपत्ति छिनना नहीं चाहता है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा की वक्फ की संपत्तियां, जो अल्लाह को समर्पित हैं, लेकिन कुछ प्रभावशाली लोगों और बाहुबलियों ने कब्जा कर रखा है। मदन राठौड़ ने सवाल उठाया कि ऐसी संपत्तियों पर बाहुबली  या मठाधीशों का नियंत्रण क्यों है। जबकि मुस्लिम समुदाय को इसका लाभ नहीं मिल रहा।

गोविंद सिंह डोटासरा ने बोला केंद्र सरकार पर हमला बोले- इनकी नियत में खोट 
वक्फ संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। डोटासरा ने कहा की वक्फ संपत्तियों को लेकर भाजपा सरकार की नियत में खोट है। सरकार इसका लाभ अपने चहेतों को पहुंचाना चहाती है। सरकार अपने चहेतों को संपत्तियों का मालिक बनाना चाहती है। डोटासरा ने कहा की देश में कुछ बड़े लोगों को जो पिछले 10 साल में केंद्र सरकार के संज्ञान में आए हैं, उनको वक्फ संपत्तियों का मालिक बनाकर उन्हें अधिकार देना चाहती है। इसलिए यह बिल लेकर आ गए। इसके जरिए हिंदू-मुसलमान भी हो जाएगा और राजनीतिक रोटियां भी सेक ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों को लेकर पहले से ही कानून बना हुआ है। अब इसमें संशोधन की आवश्यकता क्यों पड़ी। डोटासरा ने कहा इसके उद्देश्य और कारण बताएं को लेकर ये लोग भ्रम फैलाने लग जाते हैं कि नए संसद भवन को भी वक्फ संपत्ति घोषित कर देंगे। इनसे पूछा जाए कि जो पहले से संसद भवन बना हुआ है, क्या उसे वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया गया।