टीकाराम जूली ने बोले- प्रदेश में भूमाफियाओं का गुंडाराज, जनता रो रही और भाजपा सरकार सो रही...

टीकाराम जूली बोले भाजपा को सत्ता का घमंड...प्रदेश में चल रहा जंगलराज, भूमाफियाओं का गुंडाराज

bhajan lal sharma tikaram jully

 

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल शर्मा सरकार पर जमकर हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है। हत्या, दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। जूली ने कहा भाजपा राज में रेत बिक रही है भाजपा विधायकों की बोली से, जनता दब-दब कर मर रही है माफियाओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली से। जूली ने कहा की बीकानेर की धरती रो रही है, भाजपा सरकार सो रही है। जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सवाल पूछते हुए कहा की लोकतंत्र में सवाल पूछना कब से अपराध बन गया है। टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन चरम पर है और सरकार आंखें मूंदे बैठी है। उन्होंने अवैध खनन को लेकर सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए और कहा कि प्रदेश में खनन माफिया बेखौफ हो चुके हैं। जूली ने कहा भाजपा को सत्ता का घमंड है, यह लोकतंत्र नहीं है, यह तानाशाही का चेहरा है l

जूली बोले- बीकानेर की धरती रो रही है और भाजपा सरकार सो रही 
टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री के शेखावाटी दौरे के दौरान काले झंडे दिखाने के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसा। जूली ने कहा मुख्यमंत्री के शेखावाटी दौरे के दौरान NSUI एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर उन्हें नज़रबंद करना लोकतंत्र पर प्रहार है। सरकार का यह अलोकतांत्रिक रवैया साबित करता है कि सरकार आलोचनाओं से डरती है। प्रदेश में जंगलराज, भूमाफियाओं का गुंडाराज चल रहा है। अगर विपक्ष के कार्यकर्ता इस बारे में मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए लोकतांत्रिक तरीके अपनाते हैं तो इसमें क्या परेशानी है? जनता के बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए एवं अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अब सरकार जनता की आवाज़ को दबाने पर उतर आई है। यह सरकार की तानाशाही है।  जूली ने कहा लोकतंत्र में सवाल पूछना कब से अपराध बन गया मुख्यमंत्री जी? क्या आपके भ्रमण से पहले जिले के NSUI एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी न्यायोचित है? टीकाराम जूली ने अवैध खनन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। भाजपा राज में रेत बिक रही है  जनता दब-दब कर मर रही है माफियाओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली से।  बजरी से भरे बेकाबू ट्रैक्टर ने युवक को टक्कर मार दी जिसकी वजह से ऋषिकेश मीणा की मौत हो गई। बामनवास में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई और बदमाश पैरों को काटकर आभूषण ले गए। जूली ने कहा की भ्रमण और भ्रमित भाषणों से समय मिल जाए तो प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभालिए... अब तो रोज पूछता है राजस्थान, आख़िर कब तक सहेगा राजस्थान।

नेता प्रतिपक्ष ने पूछा लोकतंत्र में सवाल पूछना कब से बना अपराध?
टीकाराम जूली ने ओवर ब्रिज पर हुए हादसे का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 19 मार्च को बीकानेर के देशनोक ओवरब्रिज पर हुए हादसे से सैन समाज के 6 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी जिसे लेकर लगभग 25 दिनों तक पीड़ित परिवार राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन सरकार के जूं तक नहीं रेंगी। कांग्रेस के नेताओं और आमजन ने पीड़ित परिवार को लेकर न्याय दिलाने के लिए बीकानेर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया, लेकिन सरकार है कि कुंभकरण की नींद से जागने का नाम ही नहीं ले रही। टीकाराम जूली ने कहा की यह समझ से परे है कि पीड़ित की मदद के लिए आगे आए कांग्रेस प्रदेश सचिव रामनिवास कूकना पर सरकार  तानाशाही रवैये से कार्रवाई क्यों कर रही है? सरकार एक व्यक्ति की आवाज को दबाने के लिए आईपीएस अधिकारी के साथ भारी पुलिस बल, तहसीलदार सहित बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों का पूरा लवाजमा भेजना सरकार की तानाशाही बौखलाहट को दर्शा रहा है। जूली ने कहा की मेरी सरकार से मांग है कि मामले में त्वरित संज्ञान लेकर पीड़ित परिवार के साथ न्याय करें। कांग्रेस का कार्यकर्त्ता जनता की आवाज है और हम जनता के लिए सड़क से सदन तक लड़ेंगे।