भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2024 में आईसीसी के क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ICC Cricket Of The Year) और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर बन सकते हैं। उन्हें आईसीसी ने दोनों ही कैटेगरी में नॉमिनेट (Nominate) किया, उनके प्रदर्शन को देखते हुए वह अवॉर्ड जीतने की रेस में टॉप पर हैं। आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चार प्लेयर्स शॉर्टलिस्ट किए। क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड तीनों फॉर्मेट में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले प्लेयर को मिलता है। इसके लिए उन्हें सर गारफिल्ड सॉबर्स ट्रॉफी (Garfiled Soubars Trophy) मिलती है। बुमराह के अलावा के इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हैड भी रेस में हैं। इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 13 टेस्ट खेले और सबसे ज्यादा 71 विकेट लिए। उनकी औसत महज 14.92 की रही।
बुमराह ने भारत को टी-20 वल्र्ड कप 2024 का खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई।
बुमराह ने भारत को टी-20 वल्र्ड कप 2024 का खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने टूर्नामेंट के आठ मैचों में कुल 15 विकेट हासिल किए थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला था। दो फॉर्मेट में टॉप क्लास प्रदर्शन के कारण वह अवॉर्ड जीत सकते हैं। बुमराह का सामना इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक से होगा। बुमराह कप्तानी भी कर रहे थे। बीजीटी (Border Gavaskar Trophy) 2024-25 में बुमराह टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने चार मैच में अब तक 30 विकेट लिए हैं।
2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले बुमराह, रूट, ब्रूक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस को साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया है।
साल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले बुमराह, रूट, ब्रूक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस को साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया है। बुमराह 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 13 मैच में 14.92 की औसत और 30.16 के स्ट्राइक रेट से 71 विकेट चटकाए हैं जो पारंपरिक प्रारूप में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।