प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ ली। प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के साथ संसद भवन पहुंची थी । आपको बता दें कि , प्रियंका केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद निर्वाचित हुई हैं। वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव में प्रियंका ने करीब 4 लाख 10 हजार वोट से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी सत्येन मोकेरी को हराया था । यहां से नव्या हरिदास भाजपा की प्रत्याशी थीं।
प्रियंका शपथ के दौरान हाथ में भारतीय संविधान की कॉपी लिए हुए थीं। उन्हें बुधवार को ही निर्वाचन का सर्टिफिकेट मिला था । सर्टिफिकेट को लेकर प्रियंका ने कहा कि "मेरे लिए यह सिर्फ़ एक दस्तावेज़ नहीं है, यह आपके प्यार, भरोसे और उन मूल्यों का प्रतीक है जिनके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।"
बता दें कि वायनाड लोकसभा सीट राहुल गांधी ने जीती थी, ओर उन्होंने रायबरेली से भी सीट जीती थी। इसलिए राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट छोड़ दी थी।
प्रियंका ने दी बांग्लादेश में हुई हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया
हाल ही में बांग्लादेश में हुए हिंसा प्रकरण पर बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि "बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के संत की गिरफ्तारी और अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा की खबरें अत्यंत चिंताजनक हैं। मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि इस मामले में हस्तक्षेप किया जाए और बांग्लादेश सरकार के समक्ष अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का मुद्दा मजबूती से उठाया जाए।"
प्रियंका के साथ ही रविन्द्र चव्हाण ने भी ली शपथ
महाराष्ट्र के नांदेड़ से लोकसभा सीट उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले रविन्द्र चव्हाण ने भी लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ ली।
नांदेड़ लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद बसंतराव चव्हाण के निधन के कारण खाली हुई थी । बता दें कि रविन्द्र चव्हाण भी कांग्रेस के ही नेता हैं।
इस बार हैं गांधी परिवार के 3 सदस्य हैं संसद में
आपको बता दें कि राहुल गांधी रायबरेली से और प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से लोकसभा सांसद हैं। वहीं सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं।
लोकसभा और राज्यसभा हुई स्थगित
संसद शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ था और यह 20 दिसंबर तक चलेगा । लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही अडाणी मुद्दे को लेकर हंगामा होने लगा।
राज्यसभा में भी हंगामा हुआ । इसके बाद दोनों सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे तक, फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस के पास फिर से हुए लोकसभा में 99 सांसद राहुल गांधी ने रायबरेली से जीतने के बाद वायनाड की सीट छोड़ दी थी , वहीं बसंतराव चव्हाण के निधन से महाराष्ट्र के नांदेड़ की सीट भी खाली हो गई थी , लेकिन लोकसभा उपचुनाव में वायनाड से प्रियंका गांधी व नांदेड़ से रविन्द्र चव्हाण के जीतने के बाद अब फिर से लोकसभा में कांग्रेस के 99 सदस्य हो गए हैं।
[रिपोर्ट- कोमल कुमावत]