हरियाणा की दबंग सरपंच नैना झोरड़ फिर सुर्खियों में, सचिन पायलट को बताया अपना क्रश 

सचिन पायलट की दिवानी है हरियाणा की सरपंच, नैना चाहती है पायलट के साथ कॉफी पीना...

nena

कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट युवाओं में काफी फेमस है। पायलट की अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है। और अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। वह नाम है हरियाणा की दबंग लेडी सरपंच नैना झोरड़ का। नैना झोरड़ ने खुद कहा है की सचिन पायलट उनके क्रश है। नैना ने सचिन पायलट से मिलने की इच्छा भी जताई है। जैसे ही नैना का यह बयान सामने आया सोशल मीडिया पर कमेंट के भरमार हो गई। इसके बाद नैना ने भी खुलकर कहा सचिन पायलट मेरे क्रश थे, है और क्रश रहेंगे। सचिन पायलट खूबसूरत है, सौम्या और सरल है। पर्सनालिटी है बंदे की तो कोई कैसे पसंद ना करें। नैना ने तो यहां तक कह दिया कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना। कई लोगों ने नैना को सचिन पायलट से दूसरी शादी करने की सलाह तक दे डाली है। इसके बाद नैना ने कहा कि किसी को पसंद करने का मतलब यह नहीं कि उससे शादी कर लो। ऐसे तो लोग सलमान खान को भी पसंद करते हैं तो क्या उससे शादी कर ले। लोगों को अपनी सोच अच्छी रखनी चाहिए।

हरियाणा की सरपंच नैना ने सचिन पायलट को बताया अपना क्रश 
नैना ने एक इंटरव्यू के दौरान सचिन पायलट को अपना क्रश बताया था। नैना ने कहा था कि सचिन पायलट मेरे क्रश है और मुझे कोई भी कमेंट करें इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस दौरान नैना ने सचिन पायलट से मिलने की इच्छा भी जताई। नैना ने कहा की यदि कभी सचिन पायलट के साथ मिलने का मौका मिला तो उनके साथ 10 मिनट अकेले बैठकर सुकून से कॉफी पीना चाहूंगी। सचिन पायलट काफी अच्छी पॉलिटिशियन है और मैं उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री देखना चाहती हूं। सचिन पायलट युवा है ईमानदार नेता है। यदि कभी उनसे मिली तो राजनीतिक नहीं बल्कि व्यक्तिगत बातचीत करूंगी। नैना ने कहा कि मुझे सचिन पायलट आज से नहीं बल्कि काफी सालों से पसंद है। मैं कभी सचिन पायलट से मिली नहीं हूं। नैना ने कहा कि मेरी बात को लोग गलत ले रहे हैं। किसी को पसंद करना कोई गलत नहीं है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर कहा कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
आपको बता दें कि नैना इंड‍ियन नेशन लोकदल से जुड़ी हुई हैं। वे स‍िरसा की मह‍िला व‍िंग की प्रधान हैं। नैना तब सुर्खियों में आईं थी, जब एक जनसभा के दौरान उन्होंने हर‍ियाणा के तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पैरों में अपना दुपट्टा फेंक दिया था। नैना ने हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब स‍िंह सैनी की खुलकर तारीफ भी की। नैना ने मई 2023 में सिरसा में मनोहर लाल खट्‌टर के पैरों में दुपट्‌टा फेंका था। यहां मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे थे। तब बणी गांव की सरपंच नैना झोरड़ शिकायत लेकर आईं। उन्होंने कहा कि मेरे पति पर झूठा केस दर्ज किया गया है। जिसके बाद वहां पर कुछ बहस हुई और नैना ने अचानक अपना दुपट्टा निकालकर खट्टर के पैरों में फेंक दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाया। वहीं खट्‌टर ने भी जांच के आदेश दे दिए। नैना का कहना था कि पति पर ही हमला हुआ और उन्हीं पर केस दर्ज कर लिया गया। और अब एक फिर नैना अपने बयान के कारण सुर्खियों में है। नैना ने जब से यह कहा है की सचिन पायलट उनके क्रश है तब से लगातार नैना सोशल मीडिया पर छाई हुई है।