REET परीक्षा का महीनों से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(Rajasthan Secoundry Education Board) को REET-2024 को लेकर सरकार की अनुमति मिल चुकी है और इस परीक्षा का नोटिफिकेशन (Exam Notification) भी जारी हो चुका है । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा (Board Sectrary Kailashchand Sharma) ने बताया कि रीट परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर से शुरू होंगे । और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 होगी । सचिव ने बताया कि परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा दो पारियों में करवाई जाएगी ।पहली पारी सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक , वहीं दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से 5:30 तक होगी ।बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि अगर आवेदकों की संख्या अधिक हुई तो परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता को देखते हुए , परीक्षा आयोजन तिथियों को आगे बढ़ाया जा सकता है । सचिव ने बताया कि परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी इस साल भी लाइफ टाइम रहेगी। पहली बार ओएमआर शीट (OMR Sheet) में 5 ऑप्शन मिलेंगे और हर सवाल का जवाब देना जरूरी होगा। खाली छोड़ने पर नम्बर भी कटेंगे। रीट लेवल वन व टू के लिए अलग-अलग अप्लाई के लिए साढे़ 500 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं दोनों के लिए एक साथ आवेदन करने पर 750 रुपए शुल्क लगेगा।
परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी इस साल भी लाइफ टाइम रहेगी।
सचिव (Sectery) ने बताया कि परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी (Validity) इस साल भी लाइफ टाइम रहेगी। पहली बार ओएमआर शीट (OMR Sheet) में 5 ऑप्शन मिलेंगे और हर सवाल का जवाब देना जरूरी होगा। खाली छोड़ने पर नम्बर भी कटेंगे। रीट लेवल वन व टू के लिए अलग-अलग अप्लाई के लिए साढे़ 500 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं दोनों के लिए एक साथ आवेदन करने पर 750 रुपए शुल्क लगेगा। REET 2017 - 6 से 30 नवंबर 2017 तक आवेदन लिए। परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2018 को हुआ। परीक्षा का आयोजन आवेदन की अंतिम तिथि के 72 दिन बाद हुआ है। REET 2021 - 11 जनवरी से 8 फरवरी 2021 तक आवेदन लिए गए थे। परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 को हुआ था।
इस बार अभ्यर्थियों को चार की जगह ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन दिए जाएंगे।
स बार अभ्यर्थियों को चार की जगह ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन दिए जाएंगे। हर सवाल का जवाब देना होगा। किसी सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प होंगे। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा। ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कटेंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी।
इस साल रीट परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के भाग लेने की उम्मीद है।
बोर्ड के अनुमान के अनुसार, इस बार लाखों अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे। वर्ष 2022 से पहले रीट प्रमाण पत्र की वैधता केवल 3 वर्ष तक थी, लेकिन अब इसकी वैधता जीवनभर है। ऐसे में नए अभ्यर्थियों के अलावा 2022 में अपात्र रहे अभ्यर्थी भी परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे। इन परीक्षाओं में सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) भी लगाए जाएंगे ताकि किसी प्रकार की हेराफेरी न हो। परीक्षा केंद्रों पर जांच के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और और पेपर के लिफाफे की सील खोलने और पेपर को बाहर निकलना एवं परीक्षा के बाद पेपर सील (paper seal) करने की व्यवस्था की वीडियोग्राफी भी होगी। इसके अलावा जिला स्तर पर और बोर्ड के रीट कार्यालय में कंट्रोल रूम(control room) स्थापित किए जाएंगे ताकि परीक्षा की निगरानी की जा सके।