भाजपा और भाटी के बीच अदावत में आया नया मोड़, क्या भाटी को मिलेगा वसुंधरा राजे का समर्थन!

वसुंधरा राजे और रविंद्र सिंह भाटी की मुलाकात ने बढ़ाया सियासी पारा, किसी और बढ़ रहे हैं शिव विधायक के कदम...

raje

 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का मारवाड़ का दौरा सुर्खियों में रहा है। वह शेरगढ़ से विधायक बाबू सिंह राठौड़ के पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं। इस अवसर पर मारवाड़ के कई दिग्गज नेता उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो राजस्थान की राजनीति में लंबे समय से बेअसर रहीं वसुंधरा राजे का असर एक बार फिर अपने चरम की ओर है। तमाम नेताओं से मुलाकात में एक मुलाकात सबसे अहम रही। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात करने पहुंचे। इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का दौर बना हुआ है।

वसुंधरा राजे की जोधपुर यात्रा ने बढ़ाई सियासी हलचल
राजस्थान की सियासत में इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर काफी हलचल हैं। इस बीच वसुंधरा राजे और विधायक रविंद्र सिंह भाटी की एक तस्वीर ने सियासी गलियारों में बैचेनी बढ़ा दी हैं। दरअसल, वसुंधरा राजे शेरगढ़ के विधायक बाबू सिंह राठौड़ के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने के लिए जोधपुर पहुंची, जहां एयरपोर्ट पर रविंद्र सिंह भाटी ने भी बीजेपी के नेताओं के साथ वसुंधरा का स्वागत किया। इस मुलाकात को भाटी और बीजेपी के बीच जारी अदावत के चलते काफी महत्वपूर्ण नजरिए से देखा जा रहा है। इस तस्वीर के सामने आते ही सियासत के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

वसुंधरा राजे से रविंद्र सिंह भाटी की मुलाकात के क्या है मायने 
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और बाड़मेर के BJP नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बीच जबरदस्त खींचतान बनी हुई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने एक बयान में रविंद्र सिंह भाटी को आवारा सांड तक कह दिया था। रविंद्र सिंह भाटी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राइजिंग राजस्थान के तहत शिव विधानसभा में सोलर एवं विंड क्षेत्र में आ रहे निवेश पर अड़ंगा डालने के आरोप लगने के बाद मामला दर्ज हो चुका है। ऐसे में शिव विधायक के पूर्व CM राजे की अगुवाई में पहुंचना और उनसे मुलाकात करना चर्चा में बना हुआ है। राजनीतिक जानकार कयास लगा रहे हैं की क्या रविंद्र सिंह भाटी को वसुंधरा राजे का समर्थन मिलेगा। 
रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था जिसके बाद से देखा जा रहा है कि उनका लगातार भाजपा नेताओं से मिलने का सिलसिला जारी है। दूसरी और यह भी कयास लगाए जा रहे हैं की क्या रविंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं। क्योंकि इससे पहले भी रविंद्र सिंह भाटी भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर चुके हैं। जिसके बाद भी खुब चर्चा हुई थी। और अब एक फिर राजे और भाटी की मुलाकात ने सियासी हलचल तेज कर दी है।

पहले सीएम और अब वसुंधरा राजे से मुलाकात किस और बढ़ रहे भाटी के कदम
सोलर कंपनी के निवेश अटक जाने और भाटी पर मुकदमा दर्ज होने के बाद में भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने को लेकर भी इस बात को बल मिला है कि सरकार का हाथ कहीं न कहीं रविंद्र सिंह भाटी के ऊपर है। जिस तरह से एक एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद में नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया था और वह दो महीने बाद में भी जेल से बाहर नहीं आ पाए हैं। वहीं भाटी पर लगातार मुकदमे दर्ज होने के बाद में भी एक दबंग नेता के रूप में उभर के सामने आए हैं। अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भाटी से मुलाकात क्या भाटी को भाजपा में वापसी करवाएगी और इसकी मध्यस्थता क्या पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेगी?