टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी का प्रमोशन: प्रवीण गुप्ता,भास्कर सावंत एसीएस बने

राज्य सरकार ने नए साल से पहले 27 आईएएस, 45 आईपीएस और 29 आईएफएस को प्रमोशन दिया है

Pramostion News

नए साल के मौके पर राजस्थान काडर के 27 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन (Pramotion) का तोहफा मिला है। सरकार की ओर से जारी आदेश आज 1 जनवरी से लागू हो गए हैं। प्रमोशन के बाद सभी अधिकारियों को मौजूदा पदों पर यथावत खा गया है। लेकिन माना जा रहा है कि इसी सप्ताह में आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची कभी भी जारी हो सकती है, जिसमें इन 27 अधिकारियों में से कई अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली जा सकती हैं। 

IAS पति-पत्नी प्रमोट, IAS बहनों का भी एक साथ प्रमोशन

आईएएस पति-पत्नी सिद्धार्थ सिहाग और रुकमणि रियाड़ का भी प्रमोशन हुआ है और 2016 बैच की बाड़मेर कलक्टर टीना डाबी और उनकी छोटी बहन रिया डाबी (2021 बैच) भी प्रमोट हुए हैं। मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ सिहाग जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में पदोन्नत हुए हैं, सिहाग अब विशिष्ट सचिव बन गए हैं। वहीं उनकी पत्नी रुक्मिणी रियाड़ को भी साथ साथ प्रमोशन मिला है। दोनों 2012 बैच के आईएएस हैं। इसी तरह 2016 बैच के आईएएस जसमीत सिंह संधू और उनकी पत्नी आईएएस अर्तिका शुक्ला का भी प्रमोशन हुआ है।

इन्हें मिला नए साल का तोहफा

अबोव सुपर टाइम से मुख्य सचिव की पे स्केल में प्रमोट : आईएएस प्रवीण गुप्ता और आईएएस भास्कर ए. सावंत।
सुपर टाइम से अबोव सुपरटाइम स्केल में प्रमोट : आईएएस मंजू राजपाल और आईएएस देवाशीष पृष्टि।
सलेक्शन से सुपर टाइम स्केल में प्रमोट : आईएएस कुमार पाल गौतम और आईएएस विश्राम मीणा।
जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में प्रमोट : आईएएस रुक्मिणी रियाड़, आईएएस ओमप्रकाश कसेरा, आईएएस सिद्धार्थ सिहाग, आईएएस हिमांशु गुप्ता, आईएएस नमित मेहता, आईएएस टीकमचंद बोहरा, आईएएस हरजीलाल अटल।
सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल में प्रमोट : आईएएस टीना डाबी, आईएएस अतहर आमिर उल शफी खान (प्रोफार्मा प्रमोशन), आईएएस जसमीत सिंह संधू, आईएएस डॉ अमित यादव, आईएएस प्रताप सिंह, आईएएस डॉ. मंजू, आईएएस डॉ रविंद्र गोस्वामी, आईएएस रोहिताश्व सिंह तोमर, आईएएस अर्तिका शुक्ला।
जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में प्रमोशन : आईएएस गौरव बुडानिया, आईएएस रिया डाबी, आईएएस रवि कुमार, आईएएस आव्हाद निवृति सोमनाथ, आईएएस जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर, आईएएस सालुखे गौरव रविंद्र।