21 राजस्‍व गांवो में श्‍मशान घाट के साथ कब्रिस्‍तान हेतु भी भूमि आवंटित है

खानपुर विधानसभा क्षेत्र के 236 गांवो में श्मशान घाट

Hemant_Meena

 राजस्व मंत्री  हेमंत मीणा ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि खानपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 456 गांवो में से 236 राजस्‍व गांवो में श्‍मशान घाट हेतु भूमि आवंटित है तथा इन 236 राजस्‍व गांवो में से 21 राजस्‍व गांवो में श्‍मशान घाट के साथ कब्रिस्‍तान हेतु भी भूमि आवंटित है। उन्होंने इन गांवों की सूची सदन के पटल पर रखी।

राजस्व मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे

राजस्व मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि  खानपुर विधानसभा क्षेत्र के  किसी भी गांव के  श्‍मशान घाट एवं कब्रिस्‍तान हेतु भूमि आवंटन के प्रस्‍ताव विभाग स्‍तर पर लंबित नही है। इससे पहले विधायक सुरेश गुर्जर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में राजस्व मंत्री ने बताया कि खानपुर विधानसभा क्षेत्र में 220 राजस्‍व गांवों में श्मशान एवं कब्रिस्‍तान हेतु भूमि आवंटित नही है। उन्होंने बताया कि संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा भूमि आवंटन की मांग किये जाने पर नियमानुसार भूमि आवंटन की कार्यवाही की जाती है।