इन दिनों राजधानी जयपुर कोहरे की नजरबंदी में हैं। बढ़ते सर्दी के प्रकोप को देखते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों को थोड़ी राहत प्रदान की है। चयन बोर्ड की ओर से सर्दी को देखते हुए ड्रेस कोड में बदलाव किया गया है। इस कप कपाती हुई सर्दी में अभ्यर्थी स्वेटर पहनकर परीक्षा दे पाएंगे। बढ़ते सर्दी के टॉर्चर को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चयन बोर्ड ने दी अभ्यर्थियों को राहत
आपको बता दें की पूरे साल भर परीक्षाओं के लिए एक ही ड्रेस कोड लागू होता था। फिर चाहे गर्मी हो या फिर सर्दी। जिसकी वजह से कई अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। खासकर सर्दियों में अभ्यर्थी परीक्षा देने में असहज महसूस करते थे। अभ्यर्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षाओं में ड्रेस कोड में संशोधन किया गया है। जिसके तहत चयन बोर्ड की ओर से 1 मार्च 31 अक्टूबर तक अलग और 1 नवंबर से 28-29 फरवरी तक अलग ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। सर्दी के अंदर सर्दियों के हिसाब से ड्रेस कोड लागू किया जाएगा वहीं गर्मी में गर्मी के आधार पर।
प्रवेश पत्र में भी जानकारी को किया जाएगा मेंशन
सर्दियों क ड्रेस कोड में किए गए बदलाव के अनुसार अभ्यर्थी कोट, जैकेट, पूरी आस्तीन का शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर पहनकर आ सकते हैं। लेकिन इनमें कोई भी मेटल का बटन, चेन या बड़े बटन नहीं होने चाहिए। शर्ट में किसी तरह का बैज नहीं हो। ऐसे कपडे नहीं हो, जिसमें कोई आपत्तिजनक सामग्री छुपाए जाने की संभावना हो। महिलाएं अपने बालों में रबर बैड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर आ सकती हैं। संदेह होने पर अभ्यर्थी को केंद्र पर अपना कोट जैकेट उतारकर तलाशी देनी होगी। कर्मचारी चयन बोर्ड ने यह साफ किया है कि अभ्यर्थी मफलर, जरकिन और शॉल पहनकर नहीं आए। इसके साथ ही मार्च से लेकर अक्टूबर तक जो ड्रेस कोड लागू किया गया है उसके अनुसार प्रतियोगी परीक्षाओं में पुरुष अभ्यर्थी, आदि और पूरी आस्तीन की शर्ट और टीशर्ट पहनकर परीक्षा दे सकेंगे।
कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा से लागू होगा नियम
महिला अभ्यर्थी सलवार सूट चुन्नी या फिर साड़ी पहनकर परीक्षा दे सकेंगी। लेकिन अभ्यर्थियों को यह ध्यान रखना होगा की ड्रेस में किसी भी प्रकार का कोई बटन या फिर मेटल का बटन जड़ाऊ पिन, बैज या फिर फूल नहीं लगा हो। बोर्ड की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी भी वस्तु को पहनकर आने में या फिर ड्रेस कोड में शामिल होने के संबंध में कोई भी संदेह पाया जाता है तो इस स्थिति में परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा। बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी हवाई चप्पल, सैंडल, जूते एवं मोजे सभी छोटे टकने तक के पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। मेटल चेन वाले जूते को पहनने की अनुमति नहीं होगी।
ड्रेस कोड में जो बदलाव किया गया है यह बदलाव कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा से ही लागू हो जाएगा। बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दो पारियों में होगा।