नरेश मीणा के थप्पड़ कांड के बाद गरमाईं सियासत 

 नरेश मीणा थप्पड़ कांड के बाद राजस्थान की राजनीति में आया भूचाल 

bhati meena

 

देवली उनियारा में उप चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के अधिकारी को थप्पड़ मारने के बाद राजस्थान की सियासत में सियासी पारा उबाल मारने लगा है। इस पूरे मामले को लेकर नेताओं की बयान बाजी भी सामने आने लगी है। वहीं इस घटना के बाद भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का भी थप्पड़ कांड वीडियो सोशल मीडिया पर जाकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। किसी ने इस थप्पड़ कांड को सिस्टम की विफलता बताया तो किसी ने भाजपा सरकार को ही आडे हाथ ले लिया।

थप्पड़ कांड के बाद नेताओं के बयान आए सामने 
आपको बता दें उपचुनाव में वोटिंग के दौरान नरेश मीणा द्वारा SDM अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में अब भी बवाल मचा हुआ है। नरेश मीणा को गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है । वहीं SDM अमित कुमार चौधरी ने नरेश मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने नरेश के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित 10 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से 8 धाराएं नए बीएनएस कानून व 2 पूर्व के आईपीसी कानून के तहत जोड़ी गई हैं।

विधायक रविंद्र सिंह पार्टी ने घटना को बताया सिस्टम की विफलताएं
इस पूरे मामले को निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सिस्टम का फेलियर बताया है।‌ रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि सिस्टम की ओर से भी ऐसे परिपक्व निर्णय लिए गए हैं जिसकी वजह से यह घटना हुई है। सिस्टम ने हीं साजिश के तहत इस पूरी घटना को होने दिया है। रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि नार्दलीय चुनाव लड़ना आसान नहीं होता। मजबूत लोग ही चुनाव लड़ सकते हैं इसके लिए संघर्ष करना पड़ता है।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना
देवली उनियारा में नरेश मीणा के एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर जन्म कर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है। इस पूरे मामले को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि यह घटनाक्रम क्यों हुआ? यह घटना कोई मामूली घटना नहीं थी। अगर कोई व्यक्ति अधिकारी को थप्पड़ लगा रहा है तो ऐसी स्थिति बनी ही क्यों? 

नरेश मीणा के थप्पड़ कांड के बाद गरमाईं सियासत 
कांग्रेस के आरोपों के बीच में बीजेपी ने इस पूरी घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नरेश मीणा के इस व्यवहार को गलत बताया है। राठौर ने कहा कि ऐसी घटना स्वीकार्य नहीं है। अगर किसी भी जनप्रतिनिधि को कोई समस्या है तो वह वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करता। ना कि कानून अपने हाथ में लेना चाहिए था। राठौर ने कहा कि किसी भी राजनेता को इस तरह अपना आपा नहीं खोना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले नरेश मीणा का व्यवहार गलत 
देवली उनियारा उपचुनाव के दौरान हुए उपद्रव की केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कड़े शब्दों में निंदा की है। शेखावत ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह के कृत्य के लिए कोई गुंजाइश नहीं है, ना ही इसको लेकर कोई स्वीकारोक्ति। कठोर शब्दों में इस घटना की निंदा होनी चाहिए। विरोध का अपना तरीका हो सकता है, लेकिन लोकतंत्र में इस तरह की हिंसक गतिविधियों का कोई स्थान नहीं है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपनी नाराजगी दिखाने के लिए किसी तरह की हिंसा की जाए यह किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में बरदाश्त योग्य नहीं है।