थप्पड़बाज नेता नरेश मीणा को नहीं मिली राहत, पहली बार आए जेल से बाहर

एसडीएम को थप्पड़ मारना नरेश मीणा को पड़ गया भारी, जेल से बाहर आने के लिए करना होगा और इंतजार 

naress

नरेश मीणा को किया गया उनियारा कोर्ट में पेश 

 

राजस्थान में ‘थप्पड़ कांड‘ से चर्चित नरेश मीणा अभी भी जेल में बंद है। राजस्थान हाई कोर्ट में भी बीते दिनों उनकी जमानत नहीं हो पाई। इधर, उनियारा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष नरेश मीणा को फिजिकल तौर पर पेश किया गया, जहां मामले की सुनवाई की गई। इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 29 जनवरी दी है। नरेश मीणा को न्यायालय में फिजिकल तौर पर पेश करने के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
समरावता कांड में आरोपी नरेश मीणा की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैं। नरेश मीणा को एक बार फिर से जमानत नहीं मिली, अगली सुनवाई के लिए 29 जनवरी की तारीख तय की गई है। हालांकि समरावता कांड में 62 आरोपियों में नरेश मीणा के अलावा 61 आरोपी जेल से बाहर आ चुके हैं। जब नरेश मीणा को उनियारा कोर्ट में पेश किया गया तो जमानत नहीं मिली। इसके बाद नरेश मीणा को लेकर उनियारा से टोंक जेल के लिए पुलिस रवाना हुई। नरेश मीणा को कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया। बता दें कि यह मामला समरावता थप्पड़ कांड के बाद आगजनी और हिंसा से जुड़ा है। घटनाक्रम के बाद देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी हो गई थी।

नरेश मीणा को एसडीएम को थप्पड़ मारना पड़ा भारी
समरावता गांव में ‘थप्पड़ कांड‘ के कारण निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को 14 नवंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तब से ही नरेश मीणा टोंक जेल में बंद है। इस दौरान नरेश को पहली बार फिजिकल तौर पर उनियारा कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले नरेश को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ही कोर्ट में पेश किया जाता था।
17 दिसंबर को नरेश मीणा की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। टोंक जिला एवं सेशन कोर्ट में सुनवाई चल रही है। 17 दिसंबर को नरेश मीणा की जमानत याचिका केस डायरी नहीं पहुंचने के कारण टली है। इस कारण नरेश मीणा सहित समरावता हिंसा के 18 अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई 23 दिसंबर के लिए टल गई है। जिसके बाद मामले में सुनवाई हुई इस दौरान सभी आरोपियों को राहत मिली लेकिन नरेश मीणा को जमानत नहीं दी गई।

जेल से बाहर आने के लिए नरेश मीणा को अभी और करना होगा इंतजार 
समरावता मामले में अब तक कुल 62 आरोपियों में से 61 को अलग अलग कोर्टों से जमानत मिल चुकी है। इस मामले में पुलिस ने नरेश मीणा सहित 62 ग्रामीणों को आरोपी बनाया था, जिनमें से 39 आरोपियों की हाईकोर्ट जयपुर से जमानत हो चुकी है। वहीं 4 नाबालिगों की कोर्ट से पहले ही जमानत हो गई थी। इस तरह अब तक समरावता कांड में कुल 61 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है‌। नरेश मीणा को फिलहाल जेल से बाहर आने के लिए और इंतजार करना होगा।

नरेश मीणा ने देवली उनियारा से चुनाव लडा था इस दौरान समरावता में एक बूथ पर एसडीएम अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना ने खुब तुल पकड़ा था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस घटना को लेकर आरएएस अधिकारियों के प्रदर्शन किया था जिसके बाद महेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से नरेश मीणा जेल में बंद है। नरेश मीणा के समर्थक लगातार नरेश मीणा को रिहा कराने के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं।