किरोड़ी लाल मीणा हुए ममता कुलकर्णी से प्रभावित, मंत्री पद छोड़ने की जताई इच्छा 

क्या किरोड़ी लाल मीणा बन जाएंगे संन्यासी? फिर से जताई मंत्री पद छोड़ने की इच्छा 

kirodi

 

 

कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा  राजस्थान की राजनीति में अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कभी उनका बयान तो कभी मंत्री पद किरोड़ी लाल मीणा के चर्चा की वजह रहा है। लंबे समय से कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच किरोड़ी लाल मीणा के एक बयान से राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से सियासी अटकलों का बाजार गरम हो गया है। डॉ. मीणा ने दौसा के लालसोट में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने वैराग्य की बात कहकर पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। 

राजस्थान के मंत्री भी ममता कुलकर्णी के बाद बन जाएंगे संन्यासी 
राजस्थान की भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने ‘वैराग्य‘ को लेकर दिए बयान के कारण एक बार फिर काफी चर्चा में आ गए हैं। मंत्री ने अपने सियासी भविष्य को लेकर बड़ा बयान देकर सियासत में हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी भी महाकुंभ में जाकर वैरागी हो गईं। मैं भी महाकुंभ में जा रहा हूं, अगर मुझे भी वैराग्य हो जाए, तो रामबिलास मीणा के लिए रास्ता खुल जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना कर रहा हूं। हे पपलाज माता! मेरे गले में जो घंटी लटकी हुई है, वह रामबिलास मीणा के गले में लटक जाए। इधर, किरोड़ी के इस बयान के बाद राजनीतिक जानकार इसके कई मायने निकाल रहे हैं।

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा मुझे भी हो जाए वैराग्य 
किरोड़ी लाल मीणा ने राजनीति की वर्तमान स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि आजकल राजनीति भटक गई है। उन्होंने कहा, "अब राजनीति में नेता नहीं, व्यापारी आ रहे हैं। जो चुनाव में पांच करोड़ खर्च करेगा, वह 50 करोड़ कमाने की सोचता है। राजनीति में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, जो देश के लोकतंत्र के लिए खतरा है। डॉ. किरोड़ी ने अपनी राजनीतिक यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे चार सदनों में जाने का सौभाग्य मिला है। मैं जिला प्रमुख, विधायक, लोकसभा और राज्यसभा सदस्य रहा हूं। ये सौभाग्य मेरे अलावा किसी और नेता को नहीं मिला।

वैराग्य को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने दिया बड़ा बयान 
किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में दौसा समेत राजस्थान की 7 सीटों को लेकर कहा था कि अगर इनमें से एक भी सीट गई तो वह कैबिनेट पद से इस्तीफा दे देंगे। दौसा सीट पर किरोड़ी लाल मीणा की अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है। लेकिन जब चुनाव परिणाम सामने आए तो साथ में से चार सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद में हार हर की पूरी जिम्मेदारी किरोड़ी लाल मीणा ने ली और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन आज तक किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया। राजस्थान में लंबे समय से कैबिनेट विस्तार की चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे  सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी कई बार दिल्ली के चक्कर लगा चुके हैं। और भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात भी की है। और अब किरोड़ी लाल मीणा ने पद छोड़ने की इच्छा इजाहिर कर दी।
किरोड़ी लाल मीणा विधानसभा उप चुनाव के बाद काफी निराश हैं। एड़ी से चोेटी का जोर लगाने के बाद भी किरोड़ी लाल अपने छोटे भाई जगमोहन मीणा को जीत नहीं दिला पाए। इसको लेकर कई बार उनका दर्द छलका है। इस बीच किरोड़ी लाल ने कार्यक्रम में अपने वैराग्य को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि फिल्म एक्ट्रेस रह चुकी ममता कुलकर्णी को वैराग्य हो गया और वह महाकुंभ में जाकर महामंडलेश्वर बन गईं। मैं भी महाकुंभ में जा रहा हूं, अगर मुझे भी वैराग्य हो जाए तो रामबिलास मीणा के लिए रास्ता खुल जाएगा।