मंत्री Kk विश्नोई ने हनुमान बेनीवाल को बताया अविश्वसनीय नेता, कहा- युवाओं को कर रहे गुमराह 

मंत्री Kk विश्नोई ने हनुमान बेनीवाल को घेरा, बोले-राजनीति का सबसे अविश्वसनीय नेता...

kk vishnoi-hanuman beniwal

 

राजस्थान की राजनीति में इन SI  भर्ती मामले को लेकर नई जंग छिड़ गई है। नेताओं की बयानबाजी और तीखी होती जा रही है। SI  भर्ती मामले में जहां हनुमान बेनीवाल ने मंत्री Kk विश्नोई पर सीधा आरोप लगाया है वही मंत्री Kk विश्नोई ने हनुमान बेनीवाल पर पलटवार करते हुए उन्हें अविश्वसनीय नेता घोषित कर दिया है। मंत्री Kk विश्नोई ने हनुमान बेनीवाल पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि वह राजनीति के सबसे अविश्वसनीय नेता है। हनुमान बेनीवाल पाला बदलने में माहिर हैं, और युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।विश्नोई ने आरोप लगाया कि खींवसर उपचुनाव के दौरान उन्होंने हनुमान बेनीवाल के झूठ और पाखंड को उजागर किया था, और जनता ने कमल के फूल को जिताकर उन्हें करारा जवाब दिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि बेनीवाल ने उन्हें धमकाया और बदनाम करने की कोशिश की। विश्नोई ने हनुमान बेनीवाल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा की वह सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह का ड्रामा कर रहे हैं। विश्नोई ने हनुमान बेनीवाल को कानूनी कार्रवाई का सामना करने की तैयारी के लिए सलाह भी दे डाली। 

SI भर्ती मामले में मंत्री Kk विश्नोई का हनुमान बेनीवाल पर पलटवार 
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शुचिता की राजनीति को प्राथमिकता दी जाती है। ऐसे में राजनीति क्षेत्र में सभी नेताओं को भी शुचिता की राजनीति करनी चाहिए, लेकिन हनुमान बेनीवाल सुर्खियों में बने रहने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। यह उचित नहीं है। विश्नोई ने कहा हनुमान बेनीवाल अनर्गल बयान बाजी करते हैं और महिलाओं के खिलाफ भी गलत टिप्पणियां करने से कभी नहीं चूकते। केके विश्नोई ने कहा कि अब राज्य में भाजपा की भजनलाल सरकार है, जो मजबूत विचार और नीति के साथ काम कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सेटिंग का खेल अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाला। विश्नोई ने हनुमान बेनीवाल की बयान बाजी को ओछी राजनीति करार दिया। सांसद हनुमान बेनीवाल की विश्वसनीयता समाज के साथ युवाओं में समाप्त हो गई है। और इस समाप्त होती विश्वसनीयता को बचाने के लिए और अपनी राजनीति को चमकाने के लिए हनुमान बेनीवाल इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं। पिछले उपचुनाव में जनता हनुमान बेनीवाल को आईना दिखा चुकी है।

मंत्री Kk विश्नोई ने हनुमान बेनीवाल को बताया अविश्वसनीय नेता
मंत्री Kk विश्नोई ने हनुमान बेनीवाल पर हमला बोलते हुए कहा की उनका झूठ और पाखंड अब समाज और युवाओं के सामने आ गया है। युवा वर्ग अब इन पर विश्वास नहीं कर रहा है। इनके तंबू में संख्या तक नजर नहीं आ रही है। ऐसे में बेनीवाल युवाओं को भ्रमित कर रहे है विश्नोई ने कहा कि एसआई भर्ती परीक्षा कांग्रेस के कार्यकाल में हुई और उस वक्त बेनीवाल कांग्रेस के समर्थन में थे। और हनुमान बेनीवाल ने कुछ बोल नहीं पाए। आपको बता दें की पेपर लीक मामलों को लेकर जयपुर में आंदोलन कर रहे लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने आंदोलन तेज कर दिया है। जयपुर के शहीद स्मारक पर आंदोलन चल रहा है और प्रतिदिन हनुमान बेनीवाल खुद धरने में शामिल हो रहे हैं। हाल ही में हनुमान बेनीवाल ने कहा था की जब सरकार के एएजी, एसओजी के मुखिया और पुलिस मुख्यालय एसआई भर्ती को रद्द करने की सिफारिश कर चुका है तो आखिर क्या कारण है कि सरकार इस भर्ती को रद्द नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया था कि मंत्री विश्नोई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर भर्ती रद्द नहीं करने का दबाव बना रहे हैं।