कांग्रेस ने लगाए किरोड़ी लाल मीणा पर सरकार गिराने के आरोप
राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। ऐसे में चुनाव प्रचार जोरों पर है। कांग्रेस और भाजपा पार्टीके नेता आपसी बयान बाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने डॉक्टर किरोडी लाल मीणा पर निशान साधते हुए गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस का कहना है की कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार को गिराने का प्रयास किया था।
आपको बता दें की राजस्थान में सात विधानसभा सीटों का दंगल चल रहा है और इस दंगल में सबसे हॉट सीट दौसा विधानसभा बनी हुई है। दौसा में कांग्रेस के नेताओं के निशाने पर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा हैं। कांग्रेस के नेताओं ने किरोड़ी लाल मीणा पर एक से बढ़कर एक हमले बोले और इन हमलों के माध्यम से ब्राह्मण मतदाताओं को साधने का भी प्रयास किया गया। इतना ही नहीं कांग्रेस के नेताओं ने यह भी आरोप लगा दिया कि पिछले तीन माह से इस्तीफा देकर किरोड़ी लाल मीणा इसलिए बैठे थे ताकि मुख्यमंत्री को पलट सके।
कांग्रेस ने दौसा विधानसभा सीट से दीन दयाल बैरवा को प्रत्याशी बनाया है। स्नातक तक पढे लिखे डीडी बैरवा दौसा पंचायत समिति के प्रधान रहे हैं। और अभी वे जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव हैं। उनकी पत्नी बीना बैरवा अभी लवाण पंचायत समिति की प्रधान हैं। उनके पिता किशनलाल बैरवा भी प्रधान रह चुके हैं। वे दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके थे। दीन दयाल बैरवा कांग्रेस नेता सचिन पायलट के नजदीकी हैं। उनके पिता भी सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट के खास रहे हैं।
ऐसे में डीडी बैरवा के समर्थन में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने प्रचार किया।
किरोड़ी लाल मीणा पर लगा सरकार गिराने का आरोप
पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने दीनदयाल बेरवा के लिए प्रचार करते हुए भाजपा नेताओं पर हमला बला। इस दौरान रघु शर्मा ने ब्राह्मण समाज से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। रघु शर्मा ने कहा कि आप किसी के बहकावे में मत आना क्योंकि यह लोग कानाफुसी करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि रघु शर्मा ने तो यहां तक कह दिया की डॉ किरोडी लाल मीणा ब्राह्मण का कंठ पकड़ कर अपने भाई के लिए टिकट लेकर आए हैं। शर्मा ने कहा कि सियासी गलियारों में इस बात की खूब चर्चा है की किरोड़ी लाल मीणा के पास 13 विधायक है एक और दो विधायक और मिल जाए तो मीणा मुख्यमंत्री को सल्टा देंगे।
कांग्रेस ने साधा डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना
पूर्व मंत्री रघु शर्मा के किरोड़ी लाल मीणा पर हमला बोलने के बाद कांग्रेस के अन्य नेता कहां पीछे हटने वाले थे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी किरोड़ी लाल मीणा पर हमला बोल दिया। डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफा प्रकरण का जिक्र किया। और कहा की इस्तीफा प्रकरण क्या जगमोहन मीणा की टिकट के लिए किया गया था। आपको बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस इस बात को लेकर भाजपा पर हमलावर हो चुकी है। जब जगमोहन मीणा को टिकट दिया गया तो कांग्रेस ने ट्वीट कर किरोड़ी लाल मीणा को निशाने पर लिया था। डोटासरा ने कहा की सवाई माधोपुर हो या महुआ या फिर दोसा की बात करें तो सभी जगह यही हाल है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने पांच करते हुए कहा कि भले ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की टिकट वितरण में नहीं चली हो लेकिन खतरा तो मुख्यमंत्री को ही है। डॉ किरोडी लाल मीणा जो चीज एक बार ठान लेते हैं वह जरूर करते हैं। और इस बार तो डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने पर्ची सरकार को बदलने की ठान रखी है। और यह बात किसी से भी छुपी नहीं है। डॉ किरोडी लाल मीणा के पास 13 विधायक है एक और विधायक आते हैं मुख्यमंत्री बदलने की दिल्ली से पर्ची भी सामने आ जाएगी।