किरोड़ी लाल मीणा के सरकारी बंगला निरस्त होने पर छिड़ी बहस, टीकाराम जूली ने बोला भाजपा पर हमला 

क्या किरोड़ी लाल मीणा नहीं रहेंगे मंत्री, सरकारी बंगला निरस्त होने पर विपक्ष ने साधा निशाना 

kirodi lal meena

भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के सरकारी बंगले का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। जिसके बाद से सियासत के गलियारों में सियासी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। बीते कई दिनों से किरोड़ी लाल मीणा सुर्खियों में छाए हुए हैं। और अब एक बार फिर उनके बंगले का आवंटन निरस्त करने के बाद नई सियासी बहस शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किरोड़ी लाल मीणा के बहाने भजनलाल सरकार को जमकर घेरा। टीकाराम चूड़ी ने कहा कि भाजपा लगातार किरोड़ी लाल मीणा पर प्रहार कर रही है। किरोड़ी लाल मीणा को भाजपा लगातार डराने और धमकाने की कोशिश कर रही है। हालांकि किरोड़ी लाल मीणा ने खुद सामान्य प्रशासन विभाग से बंगले का आवंटन निरस्त करने के लिए आवेदन किया था। 2 फरवरी 2024 को जीएडी ने सिविल लाइन स्थित बंगला नंबर 14 किरोड़ी लाल मीणा को आवंटित किया था। यह बंगला पहले से ही पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के नाम से आवंटित था‌। परिवार के सदस्य बंगले में रह रहे हैं। यह बंगला किरोड़ी लाल मीणा को सरकार में मंत्री बनने के बाद आवंटित किया गया था। 

टीकाराम जूली ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा डराने और धमकाने का किया जा रहा काम
किरोड़ी लाल मीणा लगातार अपनी ही सरकार पर आरोप लगा रहे हैं जिसके बाद से वह सुर्खियों में बने हुए हैं। अपनी सरकार के साथ सियासी मतभेदों के बीच एक बार फिर किरोड़ी लाल मीणा चर्चा में आ गए हैं। दरअसल उनके पत्र के बाद ही सामान्य प्रशासन विभाग ने उनके नाम से आवंटित इस बंगले का आवंटन रद्द किया है। इस बंगले का आवंटन निरस्त होने के बाद अब की होली लाल मीणा के पास में सरकार की कोई भी सुविधा नहीं है। किरोड़ी लाल मीणा के पास ना ही सरकारी गाड़ी है और ना ही बांग्ला। किरोड़ी लाल मीणा ने जब इस्तीफा दिया था तभी सरकारी गाड़ी भी लौटा दी थी। किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेजा था। हालांकि अभी तक किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है‌‌। वहीं किरोड़ी लाल मीणा भी बीमारी का हवाला देते हुए दो बार बजट सत्र में शामिल नहीं हुए हैं। भजनलाल सरकार बनने के बाद से ही किरोड़ी लाल मीणा अपनी ही सरकार में विपक्ष की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। किरोड़ी लाल मीणा अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप भी लगा चुके हैं। इसके बाद में विपक्ष ने काफी हंगामा भी किया था।  इस मामले में भाजपा की ओर से किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस भी थमाया गया था। 

किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर लगाए थे आरोप 
इस पूरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बीजेपी पर निशाना साधा है। टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा उनके साथ जिस तरह का व्यवहार कर रही है वह केवल उन्हें डराने और धमकाने का काम है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पंचायत राज मंत्री के पास एक बीडियो का पावर नहीं तो उसके पास क्या बचता है। बीजेपी लगातार किरोड़ी लाल मीणा पर प्रहार कर रही है। पहले तो किरोड़ी लाल मीणा की रेकी करवाई जाती है उनके फोन टैप किए जा रहे हैं। इसे लेकर किरोड़ी लाल मीणा खुद कई बार कह चुके हैं कि उनका फोन टैप किया जा रहा है। और अब किरोड़ी लाल मीणा के सरकारी बंगले का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। भाजपा किरोड़ी लाल मीणा के साथ सही व्यवहार नहीं कर रही है। टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा पेपर लीक को लेकर हमारी सरकार पर आरोप लगा रही है लेकिन पेपर लीक मामले को रोकने के लिए हमारी सरकार देश में सबसे मजबूत कानून लेकर आई है।