राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को एक गैंस फिलिंग प्लांट से रिसाव के कारण हड़कंप जैसी स्थिति ह

जयपुर में गैस रिसाव के बाद मचा हड़कंप, आसपास फैली सफेद चादर

Gas Insident News

जयपुर में गैस रिसाव से हड़कंप मच गया है मंगलवार दोपहर बाद जयपुर के विश्वकर्मा इलाके के रोड नंबर 18 पर स्थित गैस फिलिंग प्लांट (Filing Plant) से रिसाव हुआ. इससे आस-पास गैस की सफेद चादर जैसी फैल गई. गैस रिसाव से अफरातफरी जैसी स्थिति हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के जिस गैंस फिलिंग प्लांट से यह रिसाव हुआ, वहां टंकियों में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस भरा जाता था. रिसाव की सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंच कर वॉल्व को बंद किया. इसके बाद गैस का रिसाव रुका. मौके पर दमकल, पुलिस बल, एंबुलेंस मौजूद है. वॉल्व को बंद किए जाने के बाद गैस का रिसाव रुक गया है. हालांकि इस बीच गैस काफी तेजी से पूरे इलाके में फैला. आसपास में मौजूद गाड़ियों पर गैस रिसाव के सबूत दिख रहे हैं. 

घटना के तुरंत बाद पहुंचे अधिकारी

घटना की जानकारी होते ही सिविल डिफेंस(Civil Defence)  की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद वॉल्व को बंद कराया गया। इसके बाद गैस का रिसाव कम हुआ। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल, दमकल, एम्बुलेंस मौजूद है। वर्तमान में गैस का रिसाव बंद है। लेकिन पिछले कुछ समय में हुए रिसाव के कारण गैस तेजी से पूरे क्षेत्र में फैला है। आस पास के इलाके में मौजूद गाड़ियों पर भी गैस के रिसाव के सबूत देखने को मिल सकते हैं।

पिछले दिनों हुआ था बड़ा हादसा

उल्लेखनीय है कि गत 20 दिसंबर को जयपुर में अजमेर हाइवे पर एक भीषण हादसा हुआ था। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी। हादसा उस वक्त हुआ था, जब एक एलपीजी गैस से भरा ट्रक यूटर्न ले रहा था और इसी दौरान एक वाहन ने पीछे टक्कर मार दी थी। इस भीषण हादसे के बाद यातायात को लेकर तमाम सख्ती बरती जा रही है। अधिकारी सख्त है। अजमेर हाइवे पर हुए उस भयानक हादसे के बाद आज की घटना ने लोगों को डरा दिया। हालांकि, मौका रहते ही इस पर कंट्रोल पा लिया गया। वर्तमान में फैक्ट्री से कोई गैस नहीं लीक हो रही है।