हनुमान बेनीवाल के बयान से राजस्थान की गरमाई सियासत 

हनुमान बेनीवाल ने भाजपा को बताया नंबर 1 दुश्मन, कहा सातों सीटें हरवाएंगे 

hanuman beniwal

हनुमान बेनीवाल के बयान से राजस्थान की गरमाई सियासत 

 

 

 

राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा गरम है. BJP, कांग्रेस, RLP, BAP सहित सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई है। उपचुनाव के बीच नेताओं की बयान बाजी भी जारी है। सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रही है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के बयान के बाद राजस्थान के राजनीति में उबाल आ गया है। हनुमान बेनीवाल ने बयान देते हुए कहा भाजपा मेरी नंबर वन दुश्मन है। इस बयान के सामने आते हैं सियासत के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। 

हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस की बढ़ाई टेंशन 
राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव होना है इनमें से एक सीट खींवसर विधानसभा सीट भी शामिल है। हनुमान बेनीवाल की सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी। हनुमान बेनीवाल लगातार क्यों विधानसभा सीट को लेकर सियासी रण में उतरे हुए हैं। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि खींवसर विधानसभा की सबसे हॉट सीटों में शामिल है। भाजपा मेरी नंबर वन दुश्मन है ऐसे में भाजपा को सातों सीटों पर कैसे हरवाया जाए इसको लेकर मैं सोचता रहता हूं। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं इंडिया एलायंस के साथ जुड़ा हुआ हूं। इसलिए मुकाबला मोदी, अमित शाह भजनलाल वर्सिज हनुमान बेनीवाल होगा।

कांग्रेस से गठबंधन नहीं हुआ तो हनुमान बेनीवाल उतारेंगे चार सीटों पर प्रत्याशी 
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यदि कांग्रेस के साथ आरएलपी का गठबंधन होता है तो आरएलपी खींवसर के साथ-साथ देवली उनियारा सीट पर भी चुनाव लड़ेगी। और अगर कांग्रेस के साथ आरएलपी का गठबंधन नहीं होता है तो आरएलपी दो की जगह चार सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। खिंवसर देवली उनियारा के साथ-साथ झुंझुनू और रामगढ़ में भी आरएलपी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यहां हमारे प्रत्याशी मजबूत है और हमारा वोट बैंक भी ज्यादा है।

हनुमान बेनीवाल ने कहा जनता जिसे चाहेगी वही होगा प्रत्याशा 
हनुमान बेनीवाल ने यह भी कहा कि मैंने हर बार जनता ने जो चाहा उसी को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है और इस बार भी जो खींवसर की जनता चाहेगी उसी को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से चुनावी मैदान में प्रत्याशी उतारूंगा, मैंने कभी परिवारवाद नहीं किया है. मैं हमेशा परिवारवाद के खिलाफ रहा हूं। 

हनुमान बेनीवाल ने फिर साधा भाजपा पर निशाना
हनुमान बेनीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में सभी लोग अलग-अलग जगह कार्यालय खोलकर अपनी-अपनी राजनीति कर रहे हैं। ओम बिरला अलग है अमित शाह अलग है मोदी अलग है भजनलाल अलग है। सभी अलग-अलग राह पर चल रहे हैं। भजनलाल सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो गई है। 
वहीं कांग्रेस की बात करें तो हरियाणा विधानसभा चुनाव के समय उत्साहित हो रही कांग्रेस परिणामों के बाद शांत नजर आ रही है. वह एक बार फिर से रणनीति पर विचार करने पर मजबूर हो रही है. हरियाणा चुनाव के अति उत्साह से अलर्ट हुई कांग्रेस अब राजस्थान में फूंक-फूंककर कदम रखना चाह रही है. इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि राजस्थान में जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें से चार कांग्रेस के पास थी।