सुरक्षा मिलने पर क्यों नाराज हुए सांसद, हनुमान बेनीवाल ने वापस लौटाए PSO

 हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा...आखीर सांसद ने क्यों लौटाई सुरक्षा?

hanuman beniwal

 

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अपने बेबाक अंदाज को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। सांसद हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा है। सुरक्षा एजेंसियों को इस संबंध में इनपुट मिला है। खुफिया जानकारी मिलने के बाद सरकार ने बेनीवाल की सुरक्षा बढा दी। लेकिन सांसद हनुमान बेनीवाल ने नाराज होकर पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर वापस लौटा दिए हैं। आईबी से मिले इनपुट के बाद पुलिस मुख्यालय ने सांसद बेनीवाल को सुरक्षा उपलब्ध करवाई थी लेकिन केवल नागौर जिले में है। यानी कि नागौर प्रवास के दौरान ही उनके साथ क्विक रिस्पांस टीम रहेगी यह सुरक्षा उन्हें अन्य जिलों में नहीं मिलेगी। सांसद हनुमान बेनीवाल ने नाराज होते हुए कहा कि सरकार को मेरी सुरक्षा की चिंता नहीं है। बेनीवाल का कहना है कि अगर उनकी जान को खतरा है तो क्या केवल नागौर जिले में ही खतरा है। अगर नागौर से बाहर उनकी जान को खतरा नहीं है तो पुलिस यह बताए कि उनकी जान को किन लोगों से खतरा है। हनुमान बेनीवाल ने इसे लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। 

हनुमान बेनीवाल ने कहा-  मेरे ऊपर आम जनता का आशीर्वाद 
हनुमान बेनीवाल ने इस पूरे मामले को लेकर कहा की मुझे विगत कई वर्षों से आधुनिक हथियारों से लैंस 4 सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवाए गए थे और इस सरकार के आते ही उन्हें हटाकर दो कर दिए गए। और विगत महीनों में उनसे भी आधुनिक हथियार लेकर पिस्टल जैसा हथियार उन्हें दिया।  बेनीवाल ने कहा की 25 अप्रैल को राज्य सरकार के आला अफसरों ने मुझे दूरभाष पर जान से खतरा बताते हुए एस्कॉर्ट और सुरक्षा उपलब्ध करवाने की बात कहीं आपकी सरकार के इंटेलिजेंस को केंद्र की एजेंसियों से मेरी सुरक्षा को लेकर इनपुट होने के बावजूद इंटेलिजेंस द्वारा आदेशित श्रेणी की सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? तथा मुझसे किससे खतरा है ,यह जानकारी आप सार्वजनिक कब करोगे ? बेनीवाल ने कहा की क्या आपके नागौर SP राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की इंटेलिजेंस के उच्च अधिकारियों से भी बड़े हो गए जो यह कह रहे है कि केवल नागौर जिले में ही एस्कॉर्ट और सुरक्षा दी जाएगी ? जबकि मैं पूरे राजस्थान और देश के कई अन्य राज्यों के सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी जाता रहता हूं। बेनीवाल ने कहा मुख्यमंत्री मेरी सुरक्षा आपके भरोसे नहीं है, राजस्थान के जवान और किसान मेरी सुरक्षा करेंगे और अन्याय तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ मैं हमेशा ऐसे ही लड़ता रहूंगा।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने नाराज होकर लौटाई सुरक्षा 
हनुमान बेनीवाल के नागौर आवास पर क्विक रेस्पॉन्स टीम के कमांडो तैनात किए गए। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि बेनीवाल पर कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है। ऐसे में अब उनके साथ सुरक्षा का घेरा रहेगा। सुरक्षा के लिहाज से कमांडो टीम तैनात कर दी गई। लेकिन सांसद हनुमान बेनीवाल ने नाराज होकर सुरक्षा हटा दी है। ऐसा पहली बार नहीं है जब सांसद हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा महसूस हुआ है। इससे पहले भी कई बार हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा को खतरा होने का इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को मिलता रहा है। जब जब इस तरह की सूचनाएं मिली। तब तब पुलिस की ओर से बेनीवाल की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के समय भी बेनीवाल की सुरक्षा में स्पेशल कमांडो तैनात किए गए थे। अब सवाल यह उठता है की आख़िर हनुमान बेनीवाल की जान को किससे खतरा है? और क्या हनुमान बेनीवाल को सिर्फ नागोर में ही जान का खतरा है? आखिर हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा केवल नागौर में ही क्यों बढ़ाई गई है?