पाली क्षेत्र में देसूरी की नाल के नजदीक पंजाब मोड पर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई

राजस्थान के पाली मे पिकनिक मनाने जा रहे छात्रों की बस पलटी, 3 की मौत

road accident news

पाली क्षेत्र में देसूरी की नाल के नजदीक पंजाब मोड पर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बदम में राछेटी ग्राम पंचायत के मानकदेह स्कूल के छात्र और छात्राएं सवार थे. इस हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई है जबकि 6 घायल बताए जा रहे हैं.

राजस्थान के पाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई है. पाली क्षेत्र में देसूरी की नाल के नजदीक पंजाब मोड पर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बदम में राछेटी ग्राम पंचायत के मानकदेह स्कूल के छात्र और छात्राएं सवार थे. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

एक स्कूली बस देसूरी नाल के पंजाब मोड़ के पास ब्रेकफेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गई।

 चारभूजा से देसूरी की तरफ आ रही छात्रों से भरी एक स्कूली बस देसूरी नाल के पंजाब मोड़ के पास ब्रेकफेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में कुल 62 छात्र-छात्राएं व शिक्षक सवार थे। हादसे में तीन छात्राओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि करीबन अन्य छात्र व शिक्षक चोटिल हो गई। 16 बच्चों का राजसमंद आरके राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। एक ही हालत नाजुक होने पर उदयपुर रैफर किया।

जैसे ही बस पलटी तो चीख पुकार मच गई. तुरंत स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्टूडेंट्स को बाहर निकाला और पुलिस प्रशासन को खबर दी.
 

मोर्चरी के बाहर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

उधर, चारभुजा मोर्चरी के बाहर मृतक के परिजनों की चीख पुकार से अस्पताल में गमगीन माहौल हो गया। गुस्साए लोग स्कूल के शिक्षकों पर दोषारोपण करते नजर आए।