घायल पुलिसकर्मियों को इलाज करवाने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे अस्पताल

सीएम के काफिले में शामिल एक कार पलटी , 5 पुलिसकर्मी हुए घायल

accident news

सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल गाड़ी को रॉन्ग साइड से आई गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग घायल हो गए हैं। हादसा जगतपुरा के अक्षयपात्र चौराहे पर हुआ। सीएम लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित सोहन सिंह स्मृति विकास कौशल केंद्र के लोकार्पण के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे ।

सीएम गाड़ी से उतरे और घायलों को तुरंत अस्पताल लेके गए। 

जानकारी के मुताबिक हादसे में 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हादसे के बाद सीएम गाड़ी से उतरे और घायलों को तुरंत अस्पताल लेके गए। 2 पुलिसकर्मियों का महात्मा गांधी अस्पताल में वहीं 3 घायलों का  जीवन रेखा हॉस्पिटल  में इलाज चल रहा है। हादसे में घायल एक पुलिसकर्मी si सुरेन्द्र सिंह हैं, जबकि अन्य घायलों के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद सीएम ने अपने अगले सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए है । 2 घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल और 3 घायलों का जीवन रेखा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

टैक्सी नंबर की गाड़ी रॉन्ग साइड से आई और मुख्यमंत्री के काफिले में सबसे आगे वाली गाड़ी को टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- टैक्सी नंबर की गाड़ी रॉन्ग साइड से आई और मुख्यमंत्री के काफिले में सबसे आगे वाली गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद उसने स्पीड में दूसरी गाड़ियों को टक्कर मारी। हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं। इनमें 5 पुलिसकर्मी और 2 आम लोग शामिल हैं। मुख्यमंत्री खुद गाड़ी से उतरे और घायलों को संभालकर हॉस्पिटल पहुंचाया।