पहलगाम आतंकी हमले के बाद भाजपा-कांग्रेस के नेताओं में गुस्सा, एक सुर में की मुंह तोड जवाब देने की मा

आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुई भाजपा-कांग्रेस, एक सुर में उठाई आवाज 

bhajnlal sharma-ashok ghelot

वैश्विक स्तरपर आतंकवाद आज हर देश के लिए सर दर्द बना हुआ है, परंतु इसका स्थाई समाधान दशकों से नहीं निकल पा रहा है। यही समस्या भारत के लिए भी दशकों से बनी हुई है। आतंकवाद के खिलाफ पक्ष और विपक्ष एकजुट नजर आया। विपक्ष ने केंद्र सरकार से आतंकियों के सफाए की मांग की। जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। राजनीतिक दलों ने भी एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने आतंकवाद के खात्मे की मांग करते हुए आतंकियों के आकाओं को भी मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा की यह दुखद और निंदनीय है। जो भी फैसला सरकार करेगी, हम उसके साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा की पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के बाद हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर में मौजूद राजस्थान के पर्यटकों की सुरक्षित वापसी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

आतंकी हमले के बाद फूटा भाजपा कांग्रेस नेताओं का गुस्सा 
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि घटना बहुत ही निंदनीय है, जिन्होंने भी इस घटना को अंजाम दिया है ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। केंद्र सरकार लगातार इस घटना की मॉनिटरिंग कर रही है और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा किसी भी देश को इस तरह का कायराना हमला मंज़ूर नहीं है, और नए भारत को तो बिलकुल भी नहीं।यह हमला देश की शांति, तरक्की और विकास को बाधित करने की साज़िश है। सरकार सोच-समझकर ऐसा फैसला करेगी, जिससे पूरी दुनिया को संदेश जाएगा कि भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देखना चाहिए। मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार को पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए, क्योंकि लातों के भूत बातों से नहीं मानते कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि ऐसे लोग बचेंगे नहीं जिन्होंने इस प्रकार का अन्याय किया है, लोगों की हत्याएं की हैं बच्चों को भी नहीं छोड़ा गया है। उनके आका भी नहीं बच पाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों का धर्म पूछ कर उन्हें गोली मार दी गई यह बहुत ही निंदनीय है। 

विपक्ष ने कहा- आतंक के खात्मे में हम सरकार के साथ 
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हम सब को अंदर तक झकझोर दिया है। पहलगाम कोई सीमावर्ती इलाका नहीं है बल्कि कश्मीर का अंदरूनी इलाका है जो पर्यटन के लिए मशहूर है। यहां तक पहुंचे आतंकी  पर्यटकों को निशाना बनाकर देशभर में दहशत फैलाने के नापाक इरादे रखते हैं। आतंकियों ने पत्नियों और बच्चों को अलग कर कोई रहम नहीं दिखाया बल्कि ऐसा इसलिए किया जिससे महिलाओं और बच्चों को उनके पति और पिता की उनकी आंखों के सामने मारने का जीवनभर का दुख और सदमा दे सकें। हथियारों के बल पर निहत्थों को निशाना बनाने वाले समझ लें भारत देश कभी ऐसे कायराना हमलों से न डरा है और न ही डरेगा। ऐसे आतंकियों को हमारे सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देंगे। आतंकवाद का मुकाबला करना मैं समझता हूं कि सबसे बड़ा चैलेंज हमारे सामने है, पूरा मुल्क  सरकार के साथ में है। कोई राजनीति पार्टी हो, इसमें कोई राजनीति करने वाली बात ही नहीं है, अब सरकार क्या कदम उठाती है उनके ऊपर है।

भाजपा कांग्रेस के नेताओं ने कहा पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी किमत
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा बर्बरता पर बयानबाज़ी नहीं, बदला चाहिए। देश की अस्मिता पर क्रूर और कायरतापूर्ण हमला करने वाले दरिंदों का जड़ मूल से सफाया होना चाहिए। आतंक के खात्मे में हम सब सरकार के साथ हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा इस दुखद घटना से पूरा देश स्तब्ध है। आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होकर प्रभारी कार्रवाई की जाए। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जयपुर निवासी नीरज उधवानी सहित जिन निर्दोष सैलानियों की मृत्यु हुई, उन सभी के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। जिन परिवारों ने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है, उनके दुःख में हम सभी सहभागी हैं। यह कायरतापूर्ण हमला न केवल मानवता बल्कि हमारे देश पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जो भी इस नरसंहार के लिये ज़िम्मेदार उनको मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए और उसके लिये हम सभी भारतवासी एक साथ खड़े हैं।