आदर्श क्रेडिट सोसाइटी स्कैम, गहलोत और जूली ने कहा- जनता के मेहनत की कमाई को लूटा...

आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी मामला, गहलोत और जूली ने पीएम मोदी से कर दी ये मांग...

ashok gehlot

आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी मामले का जिन्न एक फिर से बाहर आ गया है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर इस मामले को उठाया और भाजपा सरकार को घेरा। गहलोत ने प्रदेश भाजपा के नेताओं एवं राज्य सरकार के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है। गहलोत ने आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सहकारिता मंत्री अमित शाह से संज्ञान लेने का आग्रह भी किया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी इस मामले को उठाया है। टीकाराम जूली ने कहा 28 राज्यों में 800 से अधिक शाखाओं के जरिए गरीबों की गाढ़ी कमाई को लुटा गया। टीकाराम जूली ने सिरोही में हुई नामांतरण और नीलामी की स्वतंत्र जांच करने की भी मांग कर डाली है। 

गहलोत और जूली ने पीएम मोदी और अमित शाह से की मामले में कार्रवाई की मांग 

अशोक गहलोत ने कहा आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में आमजन से ठगी की एवं उनकी मेहनत की कमाई को लूटा। प्रवर्तन निदेशालय ने इस लूट की कमाई से अर्जित की गई कई संपत्तियों को अटैच किया जिससे कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर निवेशकों को उनकी राशि लौटाई जा सके। अशोक गहलोत ने कहा की ऐसा जानकारी में आया है कि 8 अप्रैल 2019 को आदर्श सोसायटी की संपति अटैच करने के बाद 2024 एवं 2025 में बिना प्रवर्तन निदेशालय की अनुमति के सिरोही के अधिकारियों ने कई जमीनों का नामांतरण अवसायक के नाम पर खोल दिया। इसके अलावा लगभग 22 बीघा जमीन को पिछले दिनों बाजार दर से एक चौथाई कीमत पर नीलाम कर दिया गया। यह दिखाता है कि भाजपा के नेता एवं राज्य सरकार के अधिकारी मिलकर निवेशकों के साथ अन्याय कर रहे हैं। इसी प्रकार, राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद संजीवनी सोसाइटी मामले की जांच भी लगभग रुक सी गई है और कई आरोपियों को SOG अब आरोपी ही नहीं मान रही है। गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी, सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मामले में जांच कर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की।

टीकाराम जूली ने पूछा आखिर यह इतना बड़ा खेल किस की सह पर हो रहा है ?

वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा की आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा राजस्थान सहित 28 राज्यों में 800 से अधिक शाखाओं के जरिए गरीबों की गाढ़ी कमाई को लुटा जिसे लेकर सोसायटी पर धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, जालसाजी और आपराधिक साजिश के आरोप है। सोसायटी ने निवेशकों को ऊंचे रिटर्न का लालच देकर करोड़ों रुपये की आपराधिक आय अर्जित की, जिसे रियल एस्टेट एवं अन्य व्यवसायों में डायवर्ट किया गया। जिसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने वर्ष 2019, 2021 और 2024 में कई बार उनकी संपत्तियों को अटैच किया ताकि कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर इन संपत्तियों को बेचकर निवेशकों को उनकी राशि वापस की जा सके। जूली ने कहा ED द्वार आदर्श सोसायटी की संपति अटैच करने के बाद भी वर्ष 2024 एवं 2025 में प्रवर्तन निदेशालय की अनुमति लिए बिना सिरोही के अधिकारियों ने कई जमीनों का नामांतरण लिक्विडेटर के नाम पर खोल दिया गया और करीब 22 बीघा जमीन को बाजार दर से बहुत  कम दामों पर नीलाम किया गया। आखिर यह इतना बड़ा खेल किस की सह पर हो रहा है  जूली ने कहा की आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के मामले में की जा रहीं इन वित्तीय अनियमितताओं पर सरकार संज्ञान लें और राजस्थान में आदर्श, संजीवनी जैसी सोसाइटियों के पीड़ितों को न्याय दिलवाने की कार्रवाई करें। साथ ही सिरोही में हुई नामांतरण और नीलामी की स्वतंत्र जांच हो, जिसमें ED की भूमिका और स्थानीय प्रशासन की जवाबदेही तय की जाए। यह लाखों निवेशकों के हितों से जुड़ा हुआ मुद्दा है।