छात्राओं ने राजस्‍थान विधान सभा को देखा

राजस्थान विधान सभा के सदन में प्रश्‍नकाल की प्रक्रिया को देखा

vasudev-devnani

 राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी से सोमवार को  विधान सभा में कानोडिया पी.जी महिला महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान स्नातकोत्तर की छात्राओं ने मुलाकात की। महाविद्यालय की छात्राओं ने सोमवार को राजस्थान विधान सभा के सदन में प्रश्‍नकाल की प्रक्रिया को देखा और सदन में विधायकगण की चर्चा को सुना। महाविद्यालय की प्राध्‍यापक डॉ. निमिषा गौड, संजू शर्मा और स्वाती ने छात्राओं के दल के साथ विधान सभा के राजनीतिक आख्‍यान संग्रहालय को भी देखा।