जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सोमवार को टोंक जिले के मालपुरा क्षे

जनप्रतिनिधि आपके द्वार - जलदाय मंत्री ने कहा, ग्रामीणों से पूछकर कराएं जाएंगे गांवों में विकास कार्य

Water Supply Minister

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैया लाल चौधरी सोमवार को टोंक जिले के मालपुरा क्षेत्र के दौरे पर रहे,जलदाय मंत्री ने ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उपखंड मालपुरा के गांवों में शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 275 करोड़ की पेयजल परियोजना शीघ्र धरातल पर आएगी। 

ग्रामीण अपनी समस्या लिखित रूप से दें आगामी 15 दिन में इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा

चौधरी ने कहा कि वे क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए आए हैं। ग्रामीण अपनी समस्या लिखित रूप से दें आगामी 15 दिन में इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिन समस्याओं का नियमानुसार समाधान किया जाना संभव नहीं होगा, इसकी सूचना परिवादी को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांवों में विकास कार्यों को ग्रामीणों से पूछकर कराएं जाएंगे। इसलिए प्राथमिकता के आधार पर अपने काम बताएं, ताकि उन्हें चरणबद्ध रूप से पूरा कराया जा सके।

विधायक मद से स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया

जनसुनवाई के दौरान देशमा में सरपंच रामचरण जाट ने देशमा से बरोल मोड व देशमा से गनवर तक डामरीकरण सड़क बनाने, इस्लाम नगर विद्यालय में खेल मैदान की भूमि का आवंटन करने, डिग्गी से देशमा एवं देशमी गांव की विद्युत लाइनों में बार-बार फॉल्ट आने की समस्या के बारे में बताया। जनसुनवाई में ग्राम मलिकपुर में ग्रामीणों की ओर से ग्राम विकास अधिकारी पर लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं देने पर कैबिनेट मंत्री ने ग्राम विकास अधिकारी को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने देशमा में ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई लाइब्रेरी एवं विधायक मद से स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।