जयपुर बना राजस्थान का पहला साइबर सपोर्ट सेंटर! जयपुर में राजस्थान का पहला साइबर सपोर्ट सेंटर का हुआ उद्घाटन! डीजीपी बोले साइबर अटैक के बढ़ते मामले चिंता का विषय
Sunday, 25 May 2025 00:00 am

Golden Hind News

राजस्थान: राजस्थान के पहले साइबर स्पोर्ट सेंटर का उद्घाटन किया गया है।  एनजीओ  रिस्पांसिबल नेज और कोकटा फाउंडेशन ने दूसरे स्टेट्स में भी साइबर स्पोर्ट सेंटर का प्रयोग किए हैं और सफलता पाई है। राजस्थान में जयपुर कमिश्नर के साथ मिलकर इन्होने अपना ये प्रोजेक्ट जयपुर में चालूकिया है। इस पीरियड में वो यहां काउंसलिंग करेंगे, विभिन्न स्कूल कॉलेजेस में जाके स्टूडेंट्स को भी समझाएंगे। डिजिटल वेलनेस और एडिक्शन पर भी चर्चा करेंगे।

साइबर फ्रॉड के लिए यंगस्टर्स के बैंक अकाउंट यूज़ किए जा रहे हैं

 म्यूच्यूअल अकाउंट्स जो लोग किराए पर देते है उनके अकाउंट्स क्रिमिनल्स साइबर फ्रॉड के लिए यूज़ करते है। कुछ अनजाने में देते हैं उनको पता नहीं होता कि ये क्राइम के लिए यूज़ हो रहा है और कुछ लोग जानबूझ के क्राइम के लिए यूज़ करते है। गवर्नमेंट ऑफ इंडिया स्तर पर आई4 में अलग प्रोग्राम तैयार करने की बात चल रही है। और बैंक्स, अगर कहीं सस्पेक्ट अकाउंट होता है तो उसकी दोबारा केवाईसी चेक करते है।

साइबर कमांडोस तैयार कराए जा रहे हैं

प्रॉपर स्कीम डिवाइस कर रखा है इनको ट्रेनिंग के लिए। साइबर सिक्योरिटी एंड साइबर क्राइम रिलेटेड बहुत सारे इश्यूज के लिए उनको ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग लेके लोग हमारे ऑलरेडी आ चुके हैं और जहांजहां इनकी जरूरत पड़ेगी जिस जगह जिस पुलिस स्टेशन में जिस क्राइम पे ये अपनी वहां सेवाएं देंगे गवर्नमेंट ने हमारे प्रत्येक पुलिस स्टेशंस में एक-एक टेक्निकल कांस्टेबल का पद सेंशन कर रखा है जिसकी रिक्रूटमेंट अभी चालू हो रहा है। 

साइबर क्राइम होने के पीछे के 3 बड़े कारण 

1. साइबर क्राइम होने के पीछे सबसे बड़ा कारण है लोगों के लालच, लोग कम समय में अधिक धन या लाभ कमाने के लालच में आकर साइबर अपराधियों के जाल में फंस जाते हैं।

2. तकनीकी कमजोरियाँ, सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर में सुरक्षा कमज़ोरियाँ साइबर अपराधियों को सिस्टम में प्रवेश करने की अनुमति देती हैं।  

3. साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता और शिक्षा की कमी लोगों को साइबर अपराध के लिए अधिक कमजोर बनाती है।  

[edit by- lalita choudhary]