RCB की हार से क्वालिफायर-1 का समीकरण बदला पंजाब की नजर आज टॉप पर पहुंचने पर , बेंगलुरु तीसरे नंबर पर खिसकी
Friday, 23 May 2025 13:30 pm

Golden Hind News

सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025, 13 मैचों में 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 से बाहर हो गई है। पंजाब किंग्स को बैठे बिठाए फायदा मिला है। IPL में लीग स्टेज के 5 ही मैच बचे हैं। प्लेऑफ की 4 टीमें तो तय हो गई हैं, लेकिन पॉइंट्स टेबल के टॉप पर फिनिश करने की रेस अब भी जारी है। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर उनके क्वालिफायर-1 खेलने की उम्मीदों को कम कर दिया। पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रनों से धूल चटाई। इस हार से आरसीबी को तगड़ा नुकसान हुआ है। टीम टॉप-2 से बहार हो गई है। अब श्रेयस अय्यर की टीम टॉप-2 में गुजरात टाइटंस के साथ है। आज यानी शनिवार, 24 मई को पंजाब का मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है। अगर श्रेयस अय्यर की टीम यह मैच जीतने में कामयाब रहती है तो वह पॉइंट्स टेबल में टॉप भी कर सकती है। आईए एक नजर RCB vs SRH मैच के बाद हुए पॉइंट्स टेबल में बदलाव पर डालते हैं। आरसीबी और पीबीकेएस के बराबर अंक है, मगर हैदराबाद से मिली हार का असर बेंगलुरु के नेट रन रेट पर पड़ा है। आरसीबी का नेट रन रेट अब +0.255 का रहा है। वहीं पंजाब किंग्स +0.389 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर पहुंच गई है।

वहीं गुजरात टाइटंस अभी भी टेबल टॉपर है। 13 मैचों में 18 अंकों के साथ टीम नंबर-1 पर बनी हुई है, मगर आज पंजाब किंग्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स को हराकर उनसे यह ताज छीन सकती है।

बेंगलुरु तीसरे नंबर पर खिसकी 

शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 231 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 189 पर ही सिमट गई। टीम को 42 रन से हार मिली।

आज टॉप में आ सकती है PBKS

IPL में आज पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। PBKS के 12 मैचों में 8 जीत और 1 बेनतीजा मैच से 17 पॉइंट्स हैं। टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और आज का मैच जीतकर नंबर-1 पर भी पहुंच सकती है। अगर PBKS आज हारी तो टीम का टॉप-2 में फिनिश करना मुश्किल होगा।

DC बिगाड़ सकती है पंजाब का खेल

21 मई को मुंबई के हाथों मिली 59 रन की हार से दिल्ली पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। टीम आज PBKS का गणित भी बिगाड़ सकती है। दिल्ली के 13 मैचों में 6 जीत और एक बेनतीजा मैच से 13 पॉइंट्स हैं।