यूट्यूबर ज्योति की रिमांड 4 दिन बढ़ी पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा पुलिस की गिरफ्त में, पूछताछ अभी भी जारी
Thursday, 22 May 2025 00:00 am

Golden Hind News

पाकिस्तान के जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति को 16 मई को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था वह पांच दिन की पुलिस रिमांड मे थी. और गुरुवार सुबह करीब 9 बजे हिसार पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और फैसले में उसकी 4 दिन की रिमांड और बढ़ा दी गयी. हिसार पुलिस के अलावा NIA, मिलिट्री इंटेलिजेंस, IB और अन्य खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ की है। NIA सोर्सेज के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले में ज्योति की भूमिका की जांच की जा रही है. NIA उसे पहलगाम भी ले जा सकती है। यह शक इसलिए गहराया, क्योंकि पहलगाम हमले से पहले कश्मीर में ज्योति ने उन्हीं जगहों के वीडियो बनाए, जहां सेना की तैनाती  नहीं थी।

आखिरी बार दानिश से मिली थी

बताया जा रहा है की ज्योति आखिरी बार पाक हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से मिली थी और जाँच के दौरान उसने स्वीकार किया है की 2023 में वह दो बार पाकिस्तान गयी थी और वहा उनकी मुलाकात दानिश के परिचित अली आवाहन से हुई थी जिन्होंने उनकी रुकने की व्यवस्था की थी. हालांकि, हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने स्पष्ट किया कि अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है जो यह सुझाव देता हो कि ज्योति ने रक्षा या रणनीतिक जानकारी साझा की थी। साथ ही, उनके किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े होने का भी कोई प्रमाण नहीं मिला है।

ज्योति ने पहलगाम आतंकी हमले से किसी भी तरह के संबंध से साफ इनकारा 

जांच एजेंसियों के सोर्सेज के मुताबिक ज्योति ने कहा कि अगर उसे कुछ छिपाना होता तो वह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पर क्यों अपलोड करती। जब उससे पूछा गया कि बॉर्डर एरिया के वीडियो क्यों बनाए तो ज्योति ने कहा कि उस पर लाइक और कमेंट ज्यादा आते थे। ज्योति ने पहलगाम आतंकी हमले से किसी भी तरह के संबंध से साफ इनकार कर दिया। ज्योति यही कहती रही कि पाकिस्तान से पहले उसने अपने देश में कई अच्छी जगहों के वीडियो बनाए। वह सिर्फ वहां की अच्छी चीजें दिखाती थी।

ज्योति की गिरफ्तारी को लेकर हिसार पुलिस के दावे

editor- Lalita Choudhary