भर्ती को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल को शुरू हुई थी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 10,000 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
Saturday, 17 May 2025 00:00 am

Golden Hind News

राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले यह आवेदन 17 मई को बंद होने वाला था, लेकिन अब यह 25 मई तक खुला रहेगा। राजस्थान पुलिस में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को समय सीमा से पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपने आवेदन ऑनलाइन जमा करने होंगे। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कांस्टेबल जनरल, कांस्टेबल ड्राइवर, कांस्टेबल बैंड और कांस्टेबल दूरसंचार जैसे 10000 से अधिक रिक्त पदों को भरना है।

भर्ती को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल को शुरू हुई थी

एडीजी (पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया- कॉन्स्टेबल भर्ती-2025 के लिए 9 अप्रैल को योग्य अभ्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड की ओर से संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र एवं विभाग की वेबसाइट पर मांगे गए थे। भर्ती को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल को शुरू हुई थी। उस समय 9 हजार 617 पदों पर भर्ती होनी थी।

इस बीच 13 मई को 383 पद बढ़ाकर 10 हजार पदों पर भर्ती करना तय हुआ। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट 17 मई थी। ऑनलाइन आवेदन की समयावधि को बढ़ाकर 17 मई के स्थान पर 25 मई-2025 कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियों को 8 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है।

रिटर्न-फिजिकल के आधार पर सिलेक्शन

12वीं पास कर चुके अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov .in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद रिटर्न और फिजिकल के आधार पर अभ्यर्थी का सिलेक्शन किया जाएगा। रिटन टेस्ट में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायगा। फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार कर पोस्टिंग दी जाएगी।

शारीरिक योग्यता

ऐसे करें आवेदन